आज हम आपको कैसे पता करे की नजर लगी है? Kaise Pata Kare Ki Nazar Lagi Hai के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
अक्सर आपने ऐसा सुना होगा, कि किसी ने किसी और पर टोना टोटका किया है, इसके वजह से वह अपना कोई भी कार्य नहीं कर पा रहा है, और उसके किस्मत बुरी हो गई है, इसी तरह हमें कभी-कभी ऐसा लगता है, कि सारी मेहनत के बाद भी हम सफल नहीं हो पाएंगे– क्योंकि किसी ने हमारे व्यवसाय को बांध दिया है, उस पर बुरी नजर लगा दी है. परिणामस्वरूप, या तो कोई व्यवसाय सफल नहीं होता है, या फिर व्यवसाय होने के बावजूद नुकसान हो जाता है. यहां तक की बुरी नजर के कारण ऐसा माहौल बन जाता है कि हमें विवश होकर व्यवसाय भी छोड़ना पड़ जाता है.
इन सभी चीजों के कारण कभी-कभी तो ऐसा होता है, कि किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य इस प्रकार बिगड़ जाता है, कि किसी भी प्रकार की दवाएं अप्रभावी हो जाती हैं. ऐसा अक्सर किसी बुरे साए के होने के कारण होता है. यह बाधा किसी के द्वारा या अज्ञात रूप से या हमारे किसी कर्म के कारण बनती है. पिछले जीवन के मनुष्य की ऋणग्रस्तता या अभिशाप आदि भी कई मायनों में दर्दनाक होते हैं, जिन्हें दूर करने के उपाय किए जा सकते हैं. अब हम आपको बताएंगे कि कैसे पता करे की नजर लगी है? जिसके बारे में नीचे निम्नलिखित रुप से बताया गया है जो इस प्रकार है:-
नजर लगना किसे कहते हैं, और नजर किसकी लगती है?
जब किसी भी व्यक्ति के सोच, स्वभाव और सम्पर्क से हमारे ऊपर नकारात्मक असर पड़ जाता है, तो इसे नजर लगना कहते हैं. नजर लगने से हमारे स्वास्थ्य, सोच और प्रगति पर कुछ समय के लिए रुकावट आ जाती है. और यह रुकावट बहुत तेज होती है, और एकदम से बिना कारण सब रोक देती है. और आप को बीमार कर देती है.
सम्बंधित : – वाहन की नजर कैसे उतारे?
नजर लगने के लक्षण क्या होते हैं?
नजर लगने के कुछ लक्षण के बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है:-
- नजर लगने के कारण अचानक से बेचैनी महसूस होने लगती है. और ऐसा लगता है कि सब गलत हो रहा है.
- नजर लगने के कारण कभी-कभी शादीशुदा जोड़ों में अविश्वास की दीवार खड़ी हो जाती है, जिसके कारण शादी जैसा पवित्र रिश्ता टूट जाता है.
- नजर लगने के कारण कई प्रकार की शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
- नजर लगने के कारण पेट में दर्द जैसी समस्याएं होती है.
- नजर लगने के कारण शरीर में कमजोरी महसूस होती है जिसके कारण चलते चलते व्यक्ति गिर जाता है.
- यदि आपको ऐसा महसूस होता है कि सोते हुए बिस्तर पर लाल या काली चींटियाँ निकलने लगती हैं, बिस्तर में ढँकने वाले कपड़ों में अजीब सी गंध आने लगती है, त्वचा में बिना किसी कारण खुजली जैसी चीजे हो जाती हैं. यह सब नजर लगने का लक्षण होता है.
नज़र उतारने के उपाय ज्योतिषी के अनुसार
ज्योतिषी के अनुसार अगर किसी भी व्यक्ति की कुंडली में लग्नेश और चंद्रमा राहु से पीड़ित होते हैं, तो उस व्यक्ति को नजर लगने के ज्यादा संभावनाएं रहती है. अतः कुंडली में राहु ग्रह के अशुभ प्रभावों को कम करने के उपाय करने चाहिए. जो नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं:-
अगर आप बुरी नजर से बचना चाहते हैं तो आपको बुधवार के दिन सप्त धान्य यानी सात प्रकार के अनाज का दान करना चाहिए, इससे आपको बुरी नजर नहीं लगेगी.
नजर दोष से बचने के लिए आपको राहु यंत्र की स्थापना करनी चाहिए और प्रतिदिन उसकी पूजा करनी चाहिए.
ज्योतिषी के अनुसार नौ मुखी रुद्राक्ष को धारण करके नजर दोष से बचा जा सकता है.
सम्बंधित : – एनएसएस (NSS) क्या है?
बुरी नजर उतारने के उपाय
बुरी नजर को उतारने के कई उपाय होते हैं, जिनमें से कुछ उपायों के बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है:-
यदि किसी भी व्यक्ति को बुरी नजरलगी हो तो उसे भैरव बाबा के मंदिर में मिलने वाले काले धागे को गले या हाथ में धारण करना चाहिए उससे उसे बुरी नजर से छुटकारा मिलता है.
यदि आप बुरी नजर से बचना चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण का जाप करना चाहिए उसे नजर दोष से बचा जा सकता है, साथ ही पंचमुखी का हनुमान जी का लॉकेट धारण करना चाहिए.
नजर दोष जैसी समस्या से बचने के लिए हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके कंधों में लगे सिंदूर को माथे पर लगाना चाहिए, क्योंकि इससे नजर नहीं लगती है.
नजर दोष से बचने का एक रामबाण उपाय है उसमें आपको एक रोटी को बनाना होगा और उसे केवल एक तरफ ही सोचना होगा. अब उस रोटी के सिके भाग पर तेल लगाकर उस पर लाल मिर्च और नमक डाल लेना होगा. अब नज़र दोष से पीड़ित व्यक्ति के ऊपर ये उस रोटी को सात बार फिराकर चुपचाप से इसे किसी चौराह पर रख देना होगा. क्योंकि ऐसी मान्यताएं है, कि ऐसा करने से तुरंत नजर उतर जाती है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको कैसे पता करे की नजर लगी है? Kaise Pata Kare Ki Nazar Lagi Hai की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.