जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि किसी भी चीज को लिखने के लिए कोई ना कोई नियम होता है, ठीक उसी प्रकार कहानी लिखने का भी एक अपना महत्वपूर्ण नियम होता है. और यदि हम उस नियम को पालन करके कहानी को लिखें तो कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग और मजेदार बनती है, तो आज के इस ब्लॉक में हम आपको कहानी लिखने का क्या नियम होता है. इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे.
1. उचित शीर्षक का चयन
यदि आप कोई भी कहानी लिखना चाहते हैं, तो उसके लिखने का सबसे पहला नियम उचीच शीर्षक का चयन करना होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति कहानी का शीर्षक पढ़कर ही कहानी पूरी पड़ता है.
2. सभी किरदारों का समान योगदान
किसी भी कहानी को लिखने का दूसरा नियम सभी किरदारों का समान योगदान प्रस्तुत करना होता है. जैसा कि कहानी में जो भी किरदार के बारे में बताया जा रहा है उनका अपना अपना भूमिका होना चाहिए.
3. कहानी की शुरुआत रोचक और आकर्षक होना चाहिए
किसी भी कहानी को लिखने का सबसे बड़ा नियम यह है की उसकी शुरुआत रोचक और आकर्षक हो. क्योंकि पूरी कहानी आपके शुरुआती लाइन पर ही निर्भर करती है कि कहानी कैसा होगी, देखा जाए तो कोई भी व्यक्ति कहानी को शुरुआत में पढ़ता है और वो उसे मजेदार लगता है तो ही वो उस कहानी को पूरा पढ़ता है.
4. कहानी लिखने के लिए एकांत स्थान का चयन करें
एक अच्छी कहानी लिखने का महत्वपूर्ण नियम यह है की जब भी आप कहानी लिखे, तो उसे एकांत यानी शांति वाली जगह पर ही लिखे. क्योंकि शांति वाले जगह पर ही आप एक अच्छी कहानी लिख सकते है, देखा जाए तो अधिकांश लेखक कहानी लिखने के लिए शांति वाले जगह पर जाते है ताकि वे शांति दिमाग से कहानी को अच्छी तरह से लिख सकें.
5. कहानी की भाषा सहज और सरल होनी चाहिए
आपकी कहानी की भाषा सहज और सरल होना चाहिए, क्योंकि हिंदी भाषा में कहानियों को लोग सरल शब्दों में पढ़ना ही पसंद करते है. इसलिए आपके कहानी लिखने का यह सबसे महत्वपूर्ण नियमों में से एक है. तो यदि आप भी कहानी लिखना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको ऊपर दिए गए सभी नियमों का पालन करना जरूरी होता है.