न्यायमूर्ति धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित ने आज चंद्रचूड़ का नाम उनके उत्तराधिकारी के रूप में सरकार को भेजा. CJI ललित अगले महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
चंद्रचूड़ के पिता भी CJI थे
यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ जस्टिस चंद्रचूड़ के ही पिता है. वो देश के 16वें CJI भी थे. उनका कार्यकाल 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक यानी करीब 7 साल तक रहा. वह अपने पिता की सेवानिवृत्ति के 37 साल बाद उसी पद पर बैठेंगे. जस्टिस चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में अपने पिता के दो बड़े फैसलों को भी पलट दिया है. वह अपने बेदाग फैसलों के लिए जाने जाते हैं. Justice डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 9 नवंबर 2022 से 10 नवंबर 2024 तक 2 साल का होगा. CJI UU ललित ने आज सुबह 10.15 बजे सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों को जजेज लाउंज में आमंत्रित किया और जस्टिस चंद्रचूड़ को अपना उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की जानकारी दी. उन्होंने सरकार को भेजे गए पत्र की कॉपी जस्टिस चंद्रचूड़ को सौंपी.
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ इस दिन से संभालेंगे कार्य भार
वरिष्ठता सूची के अनुसार, न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ वर्तमान CJI ललित के बाद सबसे वरिष्ठ हैं, इसलिए सम्मेलन के अनुसार उनके नाम की सिफारिश की गई थी.
सरकार ने 7 अक्टूबर को CJI ललित को पत्र लिखकर उनसे अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश करने का अनुरोध किया था. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 9 नवंबर, 2022 को कार्यभार संभालेंगे.
सम्बंधित : – स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर से अब थर थर कापेगा दुश्मन, वायु सेना खेमे में LCH शामिल
CJI ललित का कार्यकाल इस दिन होगा समाप्त
Chief Justice Of India ललित का कार्यकाल अब 8 नवंबर 2022 को समाप्त हो रहा है. CJI ललित इस पद पर केवल 74 दिनों तक रहेंगे. Chief Justice Of India एनवी रमन का कार्यकाल पूरा होने के बाद 26 अगस्त 2022 को जस्टिस ललित को देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल केवल 2.5 महिने का है, जबकि उनके पूर्व मुख्य न्यायाधीशों का औसत कार्यकाल 1.5 वर्ष रहा है. जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर, 2024 को सेवानिवृत्त होंगे. इसका मतलब वे दो साल के लिए देश के मुख्य न्यायाधीश रहेंगे. उन्हें 2016 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था.