टेलीकॉम जगत की सबसे बड़ी कंपनी जियो का भारत में लगभग 420 मिलियन यूजर्स हैं , लेकिन अब जियो अपने दायरे को और बढ़ाते हुए जियो लैपटाप भी लॉन्च कर दिया है. अब तक जियो को टेलीकॉम नेटवर्क कंपनी के लिए जाना जाता था अब लैपटॉप के लिए भी जाना जाएगा. जियो लैपटॉप की कीमत बेहद कम है इसकी कीमत सुन आप भी हैरान रह जाएंगे कि इतनी कम कीमत में अब लैपटॉप मिलेगा.
रिलायंस जियो ने जो लैपटॉप मार्केट में उतारा है वो आम जनता की बजट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.इसकी कीमत 15,000 के लगभग तय की गई हैं. इस लैपटाप का नाम जियो बुक रखा गया है जियो ने इस लैपटाप के लिए दिग्गज कंपनी Qualcomm और माइक्रोसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाया है , Qualcomm चिप सप्लाई करेगी तो वही माइक्रोसॉफ्ट कुछ ऐप में सपोर्ट करेगी.
जियो पहले से ही सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है और पहले ही सस्ता जियो स्मार्ट फोन मार्केट में उतार चुकी है जिसे छोटे शहरों और गांवों में खूब पसंद किया गया अपनी इसी सफलता को देखते हुए रिलायंस जियो अब लैपटॉप के मार्केट में भी हाथ आजमा रहा है. देखा जाए तो मार्केट में HP, dell Lenovo जैसी बड़ी कंपनियों का दबदबा है.
क्या होंगे जियो लैपटॉप में फीचर्स
ये ARM बेस्ड लैपटॉप होगा जो विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
लैपटॉप में 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन
वाली एचडी स्क्रीन होगी.
Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर इसमें होगा जो snapdragon X12 जो 4G मॉडल से लैस होगा.
64 GB तक eMMC स्टोरेज और 4GB LPDDR4X रैम
मिनी HDMI कनेक्ट डुअल बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ सपोर्ट
जियो लैपटॉप में जियो स्टोर जियो मीट और जियो पेज जैसे ऐप्स मुफ्त में इंस्टोल होंगे.
इसकी बॉडी प्लास्टिक की है जो मैटेलिक हिंज के साथ आता है.
जियो लैपटॉप में टच पैड है जो मल्टी टच गेस्चर सपोर्ट के साथ मिलेगा.
इस लैपटॉप में बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है.
खबरों की माने तो इसका लोकल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. बता दें स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में काफी कम दर में लैपटॉप दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में इसी महीने से लैपटॉप मिलना शुरू हो जाएगा जियो लैपटॉप भारत में ही बनाया जाएगा मैन्युफैक्चरिंग के लिए जियो ने FLEX से हाथ मिलाया है.
सम्बंधित : – एलन मस्क का ह्यूमनॉइड रोबोट जो करेगा इंसानों वाला काम, जानिये कीमत
बाजार में सस्ते लैपटॉप की रेस में Realme, xiaomi और Infinix पहले से मौजूद हैं और बढ़िया पकड़ बना रखी है अब ऐसे में जियो ने कम कीमत में टैपटॉप लाकर काम्पिटिशन को और बढ़ा दिया है अब देखना है इन सब के बीच जियो लैपटॉप कैसे बाजी मार आगे निकलता है.
देश में जियो के पास एक बड़ा यूजरबेस मौजूद है ऐसे में अब देखना होगा कंपनी को अपने इस यूजरबेस का फायदा लैपटॉप के मार्केट में मिलता है या नहीं.
सम्बंधित : – Redmi धमाका! भारत में लॉन्च हुआ सस्ता टैबलेट, कीमत में इतना कम, जानकर रह जाएंगे हैरान