बढ़ते प्रदूषण के कारण बालों का टूटना और हेयर फॉल आम बात हो गई है, महिला हो या पुरुष, हर दूसरा व्यक्ति इस समस्या से पीड़ित है, आप भी यदि झड़ते बालों से परेशान हैं, तो यहां शैम्पू का प्रयोग कर सकते हैं, इन शैंपू के इस्तेमाल से आपको कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं.
Dove हेयर फॉल रेस्क्यू शैम्पू
यह शैंपू 98% तक आपके बालों का झड़ना रोक सकता है, इसमें न्यूट्री लॉक एक्टिव है, जो आपके बालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है, इस शैंपू के इस्तेमाल से आपके बाल घने लंबे और मुलायम हो सकते हैं, यह आपके स्केल्प के डीप में जाकर उन्हें नरिशमेंट देता है, यह 1 लीटर के पैक में मिलता है.
Terrai बायोटिन और प्याज शैम्पू
यह शैंपू खासकर पुरुषों के लिए बनाया जाता है, इसमें आर्गन ऑयल, अनियन ऑयल और बायोटिन के मिश्रण से बनाया जाता है, आर्गन ऑयल सूरज पॉल्यूशन से होने वाले डैमेज से हमारे बालों को बचाने में मदद कर सकता है, अनियन ऑयल हमारे बालों को मोटा और स्ट्रांग बनाने में मदद कर सकता है, साथ ही बायोटीन स्कैल्प को नरिश करता है, यह आपके स्कैल्प को क्लीन करता है, परिणामवश आपके बालों का झड़ना एवं टूटना कम हो सकता है.
ट्रू हेयर अनियन शैम्पू
यह 200ml का शैंपू है, यह शैंपू हेयर फॉल रोकने के साथ-साथ बालों से डैंड्रफ को भी खत्म करने में मदद करता है, इसके यूज़ से आपके बाल स्मूद, सिल्की और शाइनी हो सकते हैं, इसमें 11 एसेंशियल हर्ब्स हैं, जो आपके बालों के लिए बेहद आवश्यक हैं, यह सभी हेयर टाइप के लिए सूटेबल रहेगा, इसमें अनियन ऑयल, कोकोनट ऑयल और एलोवेरा जेल है.
Spantra रेड अनियन ब्लैक सीड ऑयल शैम्पू
इस शैंपू में कई प्रकार की जड़ी बूटियों का मिश्रण होता है, जैसे कि लाल काले बीज,प्याज, विटामिन ई और प्रो विटामिन बी 5, आर्गन ऑयल, कैस्टर ऑयल, मीठे बादाम का तेल, एलोवेरा, आंवला, भृंगराज, शीया बटर, जैतून आदि होता है,यह बालों के झड़ने और टूटने को कम करने के अलावा दो मुंहे बाल को भी ठीक करने में मदद कर सकता है, यह डैंड्रफ को भी रोकने में मदद कर सकता है, इसके अलावा इस शैंपू के यूज से आपका हेयर ग्रोथ भी बूस्ट हो सकता है.
हर्बल Essences जैव,मोरक्को शैम्पू
यह बेस्टसेलर शैंपू है, यह आपके डैमेज और फ्रीजी बालों को रिपेयर करने में मदद कर सकता है, यह शैंपू 90% नेचर से पाए जाने वाले इनग्रेडिएंट से मिलकर बना है, इसमें भरपूर मात्रा में आर्गन ऑयल है, जो आपके बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है, इस शैंपू के इस्तेमाल से आपके बालों का झड़ना एवं टूटना कम हो सकता है.