आज हम आपको जानिए क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
भारत के युवाओं में कौशल का विकास करने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की थी. योजना का उद्देश्य था कि देश के सभी युवाओं को इस योग्य बनाना कि उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके. इस योजना को एम.एस.ए.डी.ई. (मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरपार्टनरशिप) के अनुसार नियंत्रित और नियमित किया जाता है. इस मंत्रालय का कार्य है कि यह युवाओं के लिए तरह-तरह के अवसरों का निर्माण करते रहे. जिससे वह अपने मन का कोई एक मार्ग का चयन कर सके जिससे उसका भविष्य बन सके. और इस योजना के अनुसार युवाओं को तरह-तरह की तकनीकों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुल्क
प्रधानमंत्री सरकार कौशल विकास योजना की सहायता से युवाओं को अनेकों अवसर मिलते हैं. और वह अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं. कई युवा पैसे ना होने की वजह से अपना मनपसंदीदा कोर्स नहीं कर पाते हैं. इस वजह से उन्हें रोजगार नहीं प्राप्त हो पाता. हालांकि, कुछ निजी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं किंतु उनकी शुक्ल अधिक होने के कारण, कुछ गरीब विद्यार्थी यहां अपना मनपसंदीदा कोर्स नहीं कर पाते. इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए भारत सरकार ने परीक्षण योजना के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं रखा है. इस योजना के अंतर्गत सभी परीक्षण पूरी तरह से निशुल्क होंगे, इससे कई कमजोर युवकों को लाभ मिलेगा और वह स्वयं को समर्थ बना पाएगा. कि उसे कोई ना कोई रोजगार प्राप्त हो और वह अपना भविष्य उज्जवल बना सके.
प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना की चुनौतियां
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को चालू किया जा चुका है. और इसका लाभ अधिकतर शहर में रहने वाले युवक ही उठा पा रहे हैं. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवक तक यह योजनाएं पहुंचने में समस्या उत्पन्न हो रही है. और इसी समस्या का समाधान करने के लिए भारत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के युवा को इस तरह की किसी योजना से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक कौशल केंद्र को स्थापित करने का प्रयास कर रही है. इसी के साथ देश के 2400000 युवाओं को प्रशिक्षित करना भी अपने आप में एक बड़ी समस्या है. और इस समस्या का समाधान करने के लिए एन.एफ.ड़ी.सी. पूरी तरह से प्रयत्न कर रही है.
भारत सरकार द्वारा कौशल भारत के अंतर्गत आने वाले प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में जो युवा ट्रेनिंग ले रहे हैं. उनके लिए दो महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. अब कौशल भारत के तहत पी.एम.के.वी.वाई. के सभी उम्मीदवारों को दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाएगा. और साथ ही इन उम्मीदवारों को लेकर चिंता भी प्रदान की जाएगी. जिससे युवा प्रोत्साहित होंगे, और वह कौशल विकास कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. इस योजना में आई.आर.डी.ए. के मौजूदा नियमों के मुताबिक किसी उम्मीदवार की मृत्यु हो जाने पर या, उसके स्थाई रूप से विकलांग हो जाने पर 200000 रुपए की कुल बीमा राशि 3 साल के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत प्रदान किया जाएगा.
प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत नौकरी
युवाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त करने के लिए सिर्फ ट्रेनिंग देना पर्याप्त नहीं होता है. ट्रेनिंग के बाद भी उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना भी एक महत्वपूर्ण कार्य होता है. ताकि उन्हें परीक्षण के दौरान जो भी शिखा है उसका प्रयोग वह अपने जीवन काल में कर सकें. और इसीलिए भारत सरकार कई तरह की योजनाएं लागू कर रही है. अतः एक बार प्रशिक्षण पूरा हो जाने पर सरकार युवाओं को इन योजनाओं के तहत रोजगार उपलब्ध कराएगी. और सभी युवाओं को उसकी कुशलता के अनुसार विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रोजगार प्रदान किया जाएगा.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का प्रशिक्षण अवधि
प्रधानमंत्री कौशल योजना के अंतर्गत कहीं और आवश्यक कोर्स को सम्मिलित किया गया है और उन सभी कोर्स को करने के लिए अलग-अलग कोर्स की अलग-अलग समयावधि निर्धारित की गई है. अतः इस योजना के अंतर्गत भी सरकार ने विभिन्न कोर्स करने के लिए समय निर्धारित किया है. किंतु कुछ कोर्स ऐसे होते हैं जिनकी समय अवधि निश्चित होती है जैसे कि 3 से 6 महीने, लेकिन इसके अलावा कुछ और भी कठिन कोर्स होते हैं जिनको करने के लिए अधिकतम 1 वर्ष का समय लग जाता है. और 1 वर्ष से अधिक का समय लेने वाले कोर्स इसमें शामिल नहीं किए गए हैं.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
READ MORE –
शरीर से जुड़े ये सच जो आप ने भी नहीं सुने होंगे | Facts about Human Body in Hindi
पपीता खाने के फायदे | Benefits of Papaya in Hindi
किसान पेट्रोल पंप कैसे शुरू करें | Petrol Pump Business in Hindi