RBI से मिली जानकारी के अनुसार पिछली साल ही पता चला था कि जल्द ही आपके पास अपना खुद का डिजिटल रुपया भी होगा. आपके लेन-देन का तरीका बदल जाएगा. पैसा अब जेब में रखने तक सीमित नहीं रहेगा. जेब से बाहर, यह आभासी दुनिया में प्रसारित होगा. यह आपको अपनी जेब में रखने के लिए नहीं मिलेगा. छापेंगे भी नहीं. बल्कि यह आपके लिए टेक्नोलॉजी के जरिए काम करेगा. जैसे- Cryptocurrency Bitcoin. जिसका क्रेज सबके सिर चढ़कर बोल रहा है. तो क्या हमारा अपना डिजिटल रुपया होगा. अच्छी बात यह है कि हमारी सरकार, RBI इसे रेगुलेट करेगी. तो पैसे खोने का कोई खतरा नहीं होगा. इस पर अब RBI ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. अब इसे लेकर RBI ने जानकारी दी है.
भारत में केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा के परीक्षण में लगा हुआ है. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार, 7 अक्टूबर को डिजिटल रुपये पर एक कॉन्सेप्ट नोट जारी किया है. पिछले कई महीनों से बैंक डिजिटल करेंसी- सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) की तर्ज पर डिजिटल करेंसी को लेकर सेंट्रल बैंक की ओर से ट्रायल कर रहा है. इस संबंध में सेंट्रल बैंक का कहना है कि वह जल्द ही ई-रुपये पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है. इस डिजिटल रुपये के कुछ खास इस्तेमाल के लिए यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू होगा.
पिछले साल बताया था RBI ने
RBI ने मौद्रिक नीति की घोषणा की. रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन आपके काम की एक बेहद दिलचस्प बात सामने आई. पिछले कुछ सालों से आप Virtual Currency, Digital Currency जैसे नाम सुनते आ रहे होंगे. अब तैयार हो जाइए, क्योंकि RBI अपनी डिजिटल करेंसी पर काम कर रहा है और साल के अंत तक इसका ड्राफ्ट भी तैयार हो जाएगा. RBI Governer शक्तिकांत दास ने कहा कि डिजिटल करेंसी का मॉडल साल के अंत तक आ जाएगा.
सम्बंधित : – क्यों होता है बैंकों का लाइसेंस रद्द, क्या है RBI की Guideline
भारत को Digital currency की जरूरत है
डिजिटल करेंसी की तकनीक और वितरण पर काम चल रहा है. यह कैसे काम करेसकी रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. यह निजी वर्चुअल करेंसी यानी बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से होने वाले नुकसान से बचाव करेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रिजर्व बैंक इस पर काम कर रहा है. आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2022 को बजट पेश करते हुए आने वाले वित्तीय वर्ष में RBI द्वारा डिजिटल करेंसी या सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी जारी करने की घोषणा की थी. निर्मला सीतारमण ने कहा था कि डिजिटल रुपया पेश करने का फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से सलाह मशविरा करने के बाद लिया गया है. RBI की डिजिटल करेंसी को मिलेगी कानूनी मान्यता पायलट प्रोजेक्ट के लिए State Bank Of India, Puniab National Bank, Union Bank Of India और Bank Of Baroda को शामिल किया गया है.
सम्बंधित : – जानिए क्या है Card Tokenisation System जो शुरू होने जा रहा है 1 अक्टूबर से
Digital Currency बिल्कुल सुरक्षित
जान लें कि आपको डिजिटल करेंसी के साथ कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह आपके साथ मोबाइल वॉलेट की तरह काम करेगा. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे रखने पर आपको ब्याज मिलेगा. आप अपने मोबाइल वॉलेट में डिजिटल करेंसी रख सकते हैं या अपने खाते में रख सकते हैं. डिजिटल मुद्रा के प्रचलन की गोपनीयता को बनाए रखा जाएगा. इसका सर्कुलेशन आरबीआई द्वारा नियंत्रित किया जाएगा.
सम्बंधित : – क्रेडिट स्कोर खराब है तो कैसे ठीक करें?