अब न गोलियों से ना टेरर साजिश से बल्कि देश के जवानों को फंसा रहा है दुश्मन मुल्क खूबसूरत हसीनाओं की जाल में जिसे हनी ट्रैप नाम दिया गया है. जी हां जब दुश्मन देश अपने किसी भी मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया तो अब अपने नापाक इरादों के साथ देश के जवानों को हनी ट्रैप की जाल में फंसा कर देश में घुसपैठ करना चाहता है. और देश के साथ हनी ट्रैप का खेल कोई और नहीं बल्कि हमेशा से धोखा देते आ रहा देश पाकिस्तान खेल रहा है, क्योंकि वही ऐसे नापाक इरादों को अंजाम दे सकता है. इन दिनों हनी ट्रैप के कई मामले सामने आ रहे हैं.
कैसे हनी ट्रैप की जाल में फंस जाते हैं जवान
हनी ट्रैप के जरिए जवानों को फंसाने का मामला आज का नहीं बल्कि बहुत पुराना है. लेकिन आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर इसे आसानी से अंजाम दिया जा रहा है. हनी ट्रैप में एक देश की महिला दूसरे देश के अहम क्षेत्रों से जुड़े लोगों के संपर्क में आती है और उनसे देश के खुफिया इनफॉर्मेशन निकालती है. ये तो सभी जानते हैं कि देश की खुफिया जानकारी देश के जवानों के अलावा किसके पास होगी. और यही करती हैं दूसरे देश की लड़कियां दुश्मन देश के सेना के जवानों को अपनी मुहब्बत की जाल में फंसाती हैं उसे हसीन सपने दिखाती हैं और जरूरत पड़ने पर शादी भी कर लेती हैं विश्वास दिलाती हैं कि वे उससे कितना प्यार करती हैं.
पहले विश्वास, फिर विश्वासघात
हनी ट्रैप में लड़कियां पहले सेना के जवान का विश्वास जीतती हैं और फिर आती है बारी विश्वासघात की. अपने पति या प्रेमी के साथ सारे कसमें वादे तोड़ कर अपने देश के लिए वफादारी दिखाते हुए अपने दुश्मन देश के खिलाफ उस सेना के जवान का इस्तेमाल करती हैं. इतनी सफाई से ये अपने हुस्न का गंदा खेल खेलती हैं कि जवान उसमें फंसते चला जाता है. वक्त पड़ने पर ये लड़कियां कुछ वीडियो या फिर दोनों के बीच हुए चैट को दिखाकर जवान को ब्लैक मेल करती हैं. और बदनामी के डर से सेना से निकाले जाने के डर से जवान देश से जुड़े सारी खुफिया जानकारी दे देता है.
सम्बंधित – सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज और धमकियों के शिकार होने वाली सेलिब्रिटीज
देश की खुफिया जानकारी करती हैं हासिल
गौर करने वाली बात है कि अगर किसी भी देश को उसके दुश्मन देश के बारे में अहम जानकारी मिल जाए तो इसके लिए दुश्मन देश के खिलाफ अपनी रणनीति बनाना कितना आसान हो जाएगा. आसानी से वह देश की सुरक्षा में सेंध कर सकता है. पाकिस्तानी ISI के निशाने पर हमेशा भारतीय जवान रहते हैं जी हां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के जरिए इंडियन आर्मी को टारगेट करती आई है. जानकारी के हिसाब से जवानों को फंसाने के लिए एक महिला ब्रिगेड भी तैयार की गई है. जिसमें 50 से ज्यादा लड़कियां शामिल हैं. इसे लेकर भारतीय खुफिया एजेंसी ने अलर्ट जारी किया है.
जोधपुर में तैनात जवान हुआ हनी ट्रैप का शिकार
अभी ताजा मामला जोधपुर का है. जहां पर जोधपुर में पोस्टेड एक जवान को हनी ट्रैप में फंसाया गया है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की एजेंट ने जवान को फंसाया है. बताया जा रहा है कि जवान के मोबाइल पर फोन कर के दोस्ती शुरू की. और देश की खुफिया जानकारी भी हासिल की. एक भारतीय लड़की बनकर दोस्ती की शुरुआत की थी, लेकिन ये ISI एजेंट पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली थी.
सम्बंधित – सोनाली फोगाट की मौत ड्रग्स से हुई? आरोपियों ने कुबूला ड्रग्स देने की बात