प्रत्येक व्यक्ति की अपनी अपनी अलग-अलग आइक्यू लेवल होती है, आइक्यू लेवल का सामान्य अर्थ है कि अगर हम बात करें तो इसका अर्थ सोचने की क्षमता होती है. कि कौन सा व्यक्ति कितना जल्दी किस सवाल का जवाब दे सकता है. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको आइक्यू लेवल क्या है और आइक्यू लेवल कैसे चेक कर सकते हैं इसका फार्मूला साथ ही आइक्यू लेवल कैसे बढ़ाए इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे तो ब्लॉग को लास्ट तक पढ़े.
IQ लेवल का फुल फॉर्म
IQ लेवल का फुल फॉर्म Intelligent Quotient होता है इससे यह पता चलता है कि आप कितने बुद्धिमान हैं. साथ ही आपकी सोचने समझने की क्षमता कितनी है. IQ Level एक फॉर्मूला है जिसके द्वारा आप अपने Intelligent Level को चेक कर सकते है. अक्सर आपने एक दूसरे को कहते हुए सुना होगा कितुम्हारी आइक्यू लेवल 100 % है या उससे कम है यह सुनकर आपके मन में भी यह प्रश्न उठता होगा कि आखिर यह आइक्यू लेवल है क्या और हमारी आइक्यू लेवल कितनी है और हम अपनी आइक्यू लेवल कैसे पता करें . कि आप कितने बुद्धिमान हैं.
IQ Level कैसे चेक करते हैं?
बता दे, IQ Level को चेक करने के दो तरीके हैं जिनमें से पहला तरीका थोड़ा कठिन है, और दूसरा तरीका थोड़ा सरल है. तो चलिए जानते हैं दोनों तरीकों के बारे में
IQ Level चेक करने का फॉर्मूला
अपना आइक्यू लेवल चेक करने के पहले तरीके में आपको फार्मूला लगता है परंतु इसके लिए भी आपको अपनी Mental Age Calculate करनी होगी. यानि आप आज भले ही 50 साल के हो लेकिन आपका दिमाग कितने साल के इंसान की उम्र के बराबर से सोचता है. ये आपको पता होगा तो आप आपका आईक्यू लेवल जान पाएंगे.
IQ Level चेक करने का फॉर्मूला है. आपकी Mental Age/आपकी Age x 100
और यदि आपको अपना मेंटल age पता चल जाता है तो आप अपना आइक्यू लेवल पता कर सकते हैं उदाहरण के लिए मान लीजिये आपकी उम्र 50 साल है और आपकी Mental Age 25 साल है तो आपका आईक्यू हो जाएगा 25 / 50 x 100 = 50 मतलब आपका आईक्यू 50% है.
IQ Level कैसे बढ़ाएं ?
अपना आइक्यू लेवल बढ़ाने के कई तरीके होते हैं जिनमें से कुछ तरीकों के बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है जिससे दोहरा कर आप अपना आइक्यू लेवल बढ़ा सकते हैं.
1. हमेशा कुछ नया सीखने का प्रयत्न करें.
2. समय का उपयोग करना सीखे समय को बर्बाद ना करें.
3. आप अभी जिस भी Sector में हो उस क्षेत्र में खुद को सबसे बेहतर बनाने का प्रयास करें.
4. अपनी गलती से सीखने का प्रयास करें और दोबारा उस गलती को ना दोहराए.
5. जीवन में हार जीत तो होते रहते है लेकिन हारने के कारण अपने काम को मत छोड़े.
6. कोई भी काम असंभव नहीं है यदि आप चाहें तो अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.
7. यदि कोई काम एक बार में नही होता है तो उस कार्य को पुनः करें और तब तक करें जब तक वह सफल ना हो जाए.
8. यदि लोग आपके बारे में कुछ बुरा सोचते है तो उसके बारे में ध्यान मत दे क्यू की बहुत लोग ऐसे भी होंगे जो आपसे प्यार करता है आपको बस उसके बारे में सोचना है.
9. गुस्सा इंसान की सबसे बड़ा शत्रु है इसलिए जितना हो सके उतना शांत रहे.
10. वो काम करे जिसमे आप Interested है , अगर दूसरे के बात सुनकर अपने Interest को छोड़ेगे तो बाद में आपको Regret होगा
11. जीवन में कितना भी बड़ा लोग बन जाओ लेकिन सीखना कभी बंद मत करे क्यू की अगर आप सीखना बंद कर दोगे तो आप कभी भी आगे नहीं बढ़ोगे
12. गीता पढ़े और ज्ञान अर्जित करे.
13. जिस भी देश में रहते है उस देश के बारे में आपको पता होना चाहिए जैसे की इतिहास, संस्कृति आदि
14. सुबह उठे और खुद को बेहतर बनाए
15. अपने शरीर को स्वस्थ रखे क्यू की अगर शरीर स्वस्थ रहेगा तभी आप कुछ काम कर सकते है