IPL Me Aaj Kiska Match Hai ? IPL में आज (09 may 2023) को किसका मैच है?

टाटा आईपीएल (IPL) 2023 की 31 मार्च से शुरुआत हो चुकी है, इसमें 53 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टाटा आईपीएल में 52 दिनों के अंदर 10 टीमों के बीच 70 मैच खेले जाएंगे. इसके पश्चात प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे इस तरह टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 74 मैच खेले जाएंगे. यह सभी मुकाबले भारत देश के लगभग 12 स्टेडियम में खेले जाएंगे, एक टीम लीग दौर में सात मैच अपने घरेलू मैदान और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी. 

IPL Me Aaj Kiska Match Hai ?

भारत के घरेलू लीग (IPL) यानी इंडियन प्रीमियर लीग में आज 09 मई 2023 को एक मैच Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore के बीच Wankhede Stadium, Mumbai में खेला जायेगा. यह मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा. 

आज का मैच कितने बजे से और कहां खेला जाएगा? Aaj ka IPL Cricket Match Kitne Baje Or Kaha Khela Jayga?

आज का T20 मैच Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore के बीच Wankhede Stadium, Mumbai में खेला जायेगा.

आज के आईपीएल मैच के बारे में

मैचMumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore
समय7:30 PM
तारीख09/05/2023
स्टेडियमWankhede Stadium, Mumbai
प्रसारण Star Sports (TV), jiocinema

दोनों टीमों की खिलाड़ी लिस्ट / Playing 11 List

Mumbai Indians :-

इशान किशन (wk), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल और अरशद खान

Royal Challengers Bangalore :-

फाफ डु प्लेसिस (c), विराट कोहली, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (wk), वानिन्दु हसरंगा, माइकल ब्रेसवेल/डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और वैशाक विजयकुमार

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

Sixer App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

Sixer App एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहाँ आप अपने क्रिकेट की...

Kathmandu Connection Review : काठमांडू कनेक्शन वेब सीरीज समीक्षा|| Kathmandu Connection Web Series Review in Hindi

"काठमांडू कनेक्शन" SonyLIV पर उपलब्ध हिंदी भाषा की वेब सीरीज है।...

भारत के पास कितने परमाणु बम हैं|Bharat Ke Paas Kitne Parmanu Bam Hai

भारत के पास वर्तमान समय में कुल 160 परमाणु बम हैं....

Poison Review : पॉइज़न वेब सीरीज समीक्षा || Poison Web Series Review in Hindi

"पॉइज़न" एक हिंदी भाषा की वेब सीरीज़ है, जिसका प्रीमियर ZEE5...