Chennai Super Kings Prize Money IPL 2023 Final: कल यानी 29 मई 2023 को खेले जाने वाले फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया. और पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 214 रनों का टारगेट दिया. परंतु दूसरी पारी में जब चेन्नई सुपर किंग्स बैटिंग करने उतरी तो बारिश के कारण मैच रोक दिया गया. और जब मैच शुरू हुआ तब 5 ओवर घटा दिया गया और टारगेट 171 रन का दिया गया. ऐसे में चेन्नई के लिए जीतना बहुत ही कठिन दिख रहा था लेकिन चेन्नई के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में 171 रन बना लिए और पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया. यह मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुआ. इस वजह से सीएसके को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया था. चेन्नई को जीत के बाद इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपए मिले. गुजरात को भी हार के बावजूद मोटी रकम मिली है. इसके साथ-साथ इस सीजन के टॉप परफॉर्मस को भी अच्छा पैसा मिला है.
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई को चैंपियन बनने पर 20 करोड़ रुपए मिले हैं. गुजरात को फाइनल में हार के बाद 13 करोड़ रुपए मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर रही मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपए मिले हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स चौथी नंबर पर रही. उसे 6.5 करोड़ रुपए मिले हैं. इस सीजन में दमदार परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ियों को भी प्राइज मनी मिली है. इमरिंजग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 20 लाख रुपए मिले हैं. मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन को 12 लाख रुपए मिले हैं. सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन को 15 लाख रुपए मिले हैं. गेम चेंजर ऑफ द सीजन को 12 लाख रुपए मिले हैं.
किसे-कितनी मिली प्राइज मनी –
- चेन्नई सुपर किंग्स (चैंपियन) – 20 करोड़ रुपए
- गुजरात टाइटंस (रनर-अप) – 13 करोड़ रुपए
- मुंबई इंडियंस (तीसरा स्थान) – 7 करोड़ रुपए
- लखनऊ सुपर जायंट्स (चौथा स्थान) – 6.5 करोड़ रुपए
किसे-कौनसा मिला अवॉर्ड –
- इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच – अजिंक्य रहाणे
- गेम चेंजर ऑफ द मैच – साई सुदर्शन
- मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच – साई सुदर्शन
- लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द मैच – साई सुदर्शन
- रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द मैच – साई सुदर्शन
- प्लेयर ऑफ द मैच – डेवोन कॉन्वे
- एक्टिव कैच ऑफ द मैच – एमएस धोनी