31 मार्च 2023 को शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियम लीग के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. और सभी के बीच प्लेऑफ की रेस की भिड़ंत बनी हुई थी. और इस भिड़ंत में चार टीमों ने बाजी मारी, जिसमें गुजरात और चेन्नई सबसे ऊपर थे और मुंबई और लखनऊ तीसरे चौथे नंबर पर थे. ऐसे में पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच में खेला गया, जिसमें चेन्नई ने गुजरात को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने लखनऊ को हराकर क्वालीफायर 2 में गुजरात से भिड़ी जहां उसे 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा. और गुजरात लगातार 2 सीजन फाइनल में पहुंची. ऐसे में आईपीएल की शुरुआत का आगाज दिन दो टीमों से हुआ था उन्हीं दो टीमों के बीच फाइनल खेला जा रहा है.
IPL Me Aaj Kiska Match Hai ?
भारत के घरेलू लीग (IPL) यानी इंडियन प्रीमियर लीग में आज 28 मई 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा. यह मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा.
आज का मैच कितने बजे से और कहां खेला जाएगा? Aaj ka IPL Cricket Match Kitne Baje Or Kaha Khela Jayga?
IPL 2023 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा.
आज के आईपीएल मैच के बारे में
मैच | Gujarat Titans vs Chennai Super Kings |
समय | 7:30 PM |
तारीख | 28/05/2023 |
स्टेडियम | Narendra Modi stadium, Ahmedabad |
प्रसारण | Star Sports (TV), jiocinema |
दोनों टीमों की खिलाड़ी लिस्ट / Playing 11 List
Gujarat Titans :-
रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
Chennai Super Kings :-
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (C/WK), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे