IPL 2023 Final Match, CSK vs GT: आईपीएल के 16वें सीजन में जिन 2 टीमों के बीच मुकाबले के साथ सीजन की शुरुआत हुई थी, उन्हीं दोनों टीमों के बीच अब फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा. दरअसल गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में 62 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब 28 मई को हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात की टीम का फाइनल में मुकाबला 4 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा.
चेन्नई सुपर किंग से खेलेगी गुजरात टाइटंस अपना फाइनल मुकाबला
बता दे गुजरात टाइटंस की टीम को पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम को दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम मुंबई इंडियंस से मुकाबला खेलने का अवसर मिला जिसमें दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.
शुभ्मन गिल की शतकीय पारी ने गुजरात टाइटंस को दिलाई जीत
दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में अपने होम ग्राउंड पर पहुंचते ही गुजरात टीम का आत्मविश्वास अलग ही स्तर पर देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम गुजरात टाइटंस ने बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा इसको स्कोरबोर्ड पर रखा जो 20 ओवर में 233 रनों का था, इसमें शुभमन गिल के बल्ले से एक और शानदार शतकीय पारी देखने को मिली. जिसके दम पर गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 233 रनों का स्कोर बनाया. गिल ने इस मैच में 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने 5 विकेट गुजरात टीम के लिए हासिल किए. जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस मुंबई से यह मुकाबला 62 रनों से जीती.
गुजरात खेलेगी लगातार दूसरे सीजन फाइनल मुकाबला
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने अपने दूसरे आईपीएल सीजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई. गुजरात ने 14 लीग मुकाबलों में से 10 में जीत दर्ज करने के बाद 20 अंकों के साथ पहले नंबर पर रहते हुए खत्म किया था. पिछले सीजन भी गुजरात की टीम ने फाइनल मुकाबले में जगह बनाते हुए राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी. अब लगातार दूसरी बार फाइनल में उन्होंने जगह बनाई है. जहां पर टीम का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.