आईफोन की चाह का एक हैरान करने वाला मामला कर्नाटक से सामने आया है, जिसमें एक 20 साल के युवक ने आईफोन की सनक में इस कदर पागल हो गया कि उसने 23 साल के डिलीवरी ब्वॉय को चाकू मारकर बेरहमी से कत्ल कर दिया और कत्ल करने के बाद डिलीवरी बॉय की लाश को 3 दिनों तक घर में रखा इसके बाद स्कूटी पर ले जाकर डिलीवरी ब्वॉय की लाश को सुनसान इलाके में जला दिया.
एप्पल कंपनी के मोबाइल आईफोन का क्रेज दुनिया भर में है लेकिन कर्नाटक में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने आईफोन के लिए पूरी प्लानिंग के साथ डिलीवरी बॉय को मौत के घाट उतार दिया ना सिर्फ उस व्यक्ति ने डिलीवरी बॉय की हत्या की बल्कि सबूत मिटाने के लिए रेलवे स्टेशन के किनारे सुनसान इलाके में उसकी लाश को भी जला दिया हालांकि इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिसकर्मियों ने आरोपी की तलाश कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद आरोपी द्वारा अपना गुनाह स्वीकार कर लिया गया है.
पूरा मामला
20 साल का युवक हेमंत दत्ता मोबाइल खरीदना चाहता था, लेकिन आरोपी {हेमंत दत्ता} के पास पैसे नहीं थे, इसके लिए आरोपी {हेमंत दत्ता} ने प्लान बनाया और उसने फ्लिफकार्ट से पहले आईफोन ऑर्डर किया, 23 साल का डिलीवरी बॉय 7 फरवरी को जब आईफोन मोबाइल की डिलीवरी करने आरोपी के घर पहुंचा तब आरोपी ने उससे इंतजार करने को कहा, कुछ देर बाद हेमंत ने उसे अंदर बुलाया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने मृतक की लाश 11 फरवरी को अर्सिकेरे शहर के अंककोप्पल रेलवे स्टेशन के पास से बरामद की.
46 हजार का था मोबाइल
पुलिस ने रविवार को जानकारी दी कि आरोपी ने ऑनलाइन सेंकेंड हैंड आईफोन ऑर्डर किया था, जिसकी कीमत 46 हजार रुपए थी. इस ऑर्डर को पहुंचाने का जिम्मा E-Kart के डिलीवरी बॉय हेमंत नाइक को मिला था. E-Kart फ्लिपकार्ट की पेरेंट कंपनी है, पुलिस के मुताबिक, आरोपी बिना पैसे दिए मोबाइल लेकर रूम के अंदर चला गया, नाइक पैसे के लिए दरवाजे पर इंतजार करने लगा, लेकिन हेमंत दत्ता ने बहाने से उसे घर के अंदर बुलाया और उसकी हत्या कर दी, हत्या के बाद जब आरोपी को कुछ समझ नहीं आया तो शव को तीन दिनों तक अपने घर में रखा और सबूत मिटाने के लिए रेलवे स्टेशन के किनारे सुनसान इलाके में उसकी लाश को भी जला दिया.