सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीमों की आपस में रेस लगी हुई थी. पर अब हम आपको बता दें सेमीफाइनल में पहुंचने वाली T20 वर्ल्ड कप की चार टीमों के नाम सामने आ गए है. Group 1 से जहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं, दूसरी तरफ Group 2 से भारत और पाकिस्तान ने शीर्ष 4 में जगह बनाई है. साथ ही अब यह भी कन्फर्म हो गया है कि कौन सी टीम किस टीम से खेलेगी.
इंडिया टीम का होगा इंग्लैंड टीम से मुकाबला
भारतीय टीम 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड टीम के साथ मुकाबला करेगी. यानी दूसरा सेमीफाइनल का मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. इंग्लैंड ने अपने ग्रुप चरण के आखिरी मैच में श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. आपको बता दें इंग्लैंड ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने वाली न्यूजीलैंड के बाद दूसरी टीम थी और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर थी. दूसरी ओर, भारतीय टीम के पास इस समय सबसे अधिक अंक हैं और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रही है. ऐसे में अब सेमीफाइनल में भारत का सामना ग्रुप 1 इंग्लैंड की दूसरे नंबर की टीम से होगा. वहीं, भारतीय टीम 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड से मुकाबला करेगी.
जानें मैच से जुड़ी बातें
टीम – भारत बनाम इंग्लैंड
तिथि- 10 नवंबर
समय – दोपहर 1:30 बजे IST
स्थान – एडिलेड
कहां होगा ये मैच
आपको बता दें दूसरे सेमिफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड टीम से होगा. यह मैच एडिलेड पिच में खेला जाएगा. एडिलेड ओवल हमेशा ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे अच्छे ट्रैक में से एक रहा है और ऐसा ही ICC T20 विश्व कप 2022 में भी देखा गया है.