आपका भी मोबाइल कहीं खो गया है या चोरी हो गया है और चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोज जानना चाहते हैं और IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढते हैं तो इस पोस्ट में हम वही बताने जा रहे हैं. साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि चोरी हुए मोबाइल को कैसे लॉक करना है और मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकालना है, क्योंकि इससे आप अपने मोबाइल का पता लगा सकते हैं. हम जानते हैं कि मोबाइल हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है, इसलिए हम आपको बताएंगे कि IMEI नंबर से मोबाइल कैसे खोजें.
IMEI नंबर क्या है?
हर मोबाइल का एक यूनिक IMEI नंबर होता है.
जो मोबाइल के पैकेजिंग बॉक्स के बाहर और मोबाइल के बैटरी स्लॉट के ऊपर लिखा होता है. जिसका इस्तेमाल खोए हुए मोबाइल को खोजने के लिए किया जाता है. अगर आपको IMEI नंबर नहीं मिल रहा है तो नीचे बताया गया है कि मोबाइल से ही IMEI नंबर कैसे निकाले.
मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकाले
सबसे पहले मोबाइल का फोन (डायलर) ऐप खोलें, फिर इस कोड को टाइप करें *#06#, इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर दो IMEI नंबर दिखाई देंगे, IMEI 1 और IMEI 2 क्योंकि हर मोबाइल में दो IMEI नंबर होते हैं. इन्हीं दो IMEI नंबर की मदद से चोरी हुए मोबाइल का पता चलता है.
पुलिस में करें शिकायत
मोबाइल का IMEI नंबर निकालने के बाद नजदीकी थाने में जाकर मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराएं और IMEI नंबर की जानकारी भी दें, उसी के आधार पर मोबाइल का आईएमईआई नंबर लोकेशन ट्रैक किया जाएगा. जिससे बिना सिम वाला मोबाइल भी मिलेगा. FIR दर्ज करने पर एक कंप्लेंट नंबर प्राप्त होता है, उसे लिख लें क्योंकि मोबाइल को लॉक करने के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी.
जानें चोरी हुआ मोबाइल IMEI नंबर से कैसे लॉक करें
IMEI नंबर से मोबाइल कैसे लॉक करें. अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है, तो ज्यादातर मामलों में चोर या तो मोबाइल बेच देता है या खुद उसका इस्तेमाल करता है. अगर आप चाहते हैं कि चोर ये दोनों काम न कर सके तो आप IMEI Number की मदद से उस मोबाइल को लॉक कर सकते हैं. इससे मोबाइल पूरी तरह से डेड हो जाएगा. इसके बाद चोर न तो उस मोबाइल को बेच पाएगा और न ही उसका इस्तेमाल कर पाएगा. यहीं पर आपको कंप्लेंट नंबर का इस्तेमाल करना है. मोबाइल लॉक करने की पूरी प्रक्रिया नीचे वीडियो में बताई गई है.
ये भी पढ़ें
अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है और आप इसकी शिकायत करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं. सरकार ने इस प्रक्रिया को भी बेहद आसान बना दिया है. चोरी के मोबाइल का पता लगाने के लिए टेलीकम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सेंटर द्वारा IMEI वेबसाइट सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CIER) तैयार किया गया है, ताकि लोगों को चोरी के मोबाइल की शिकायत के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े.