आज हम आपको “आई आई टी (IIT) क्या है? आई आई टी का कोर्स करने के बाद वेतन कितनी मिलती है?” के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
आई आईटी(IIT) का पूरा नाम “Indian Institute of Technology”, जिस का हिंदी में अर्थ “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” होता है. आई आई टी(IIT) एक ऐसा संस्थान होता है, जहाँ से आप इंजीनियरिंग (बी.टेक) की पढाई कर सकते है. और अगर आप भी इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें, कि आई आई टी (IIT) भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है. आई आई टी (IIT) संस्थान से इंजीनियरिंग की पढाई करने के लिए भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बहुत अधिक मात्रा में विद्यार्थी आते हैं, और आई आई टी (IIT) से इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करते हैं और अपने भविष्य को उज्जवल बनाते हैं. हमारे देश में आई आई टी (IIT) कॉलेज की कुल संख्या 23 हैं, जिसमें से IIT Kharagpur सबसे पहला आई आई टी (IIT) का कॉलेज था, जो आज भी Kharagpur में स्थित है. इसके अलावा और भी कई सारे आई आई टी (IIT) कॉलेज है, जहाँ से आप अपनी इंजीनियरिंग की पढाई कर सकते है.
आई आई टी (IIT) करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
आई आई टी में प्रवेश पाने के लिए GEN/OBC विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75% कुल अंक होना चाहिए. तभी आप आई आई टी में प्रवेश पा सकते हैं, परंतु SC/ST/PWD वर्ग के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम अंक 65% ही होते हैं, विद्यार्थियों को योग्यता परीक्षा के Top 20 केटेगरी पर्सेंटाइल के भीतर होना अनिवार्य होता है उसके बाद आपको JEE Main और Advanced परीक्षा को उत्तीर्ण करना पड़ता है, यह सभी योग्यता आपके पास होगी तभी आप आई आई टी में प्रवेश पा सकते हैं.
आई आई टी (IIT) की फीस कितनी होती है?
देश में आई आई टी के कुल 23 प्रतिष्ठित संस्थान है, जिनमें आई आई टी का कोर्स करने के लिए अलग-अलग फीस लगती है, जिनमें से सबसे प्राचीन संस्थान आई आई टी खड़गपुर है, जिसमें आई आई टी का कोर्स करने के लिए लगभग 10 लाख तक फीस लगती है, आई आई टी की 1 साल की फीस लगभग 2 से 2.5 लाख रुपए तक होती है.
आई आई टी का कोर्स करने के बाद वेतन कितनी मिलती है?
जैसा कि अब तो आप सभी जान ही गए होंगे कि, आई आई टी का कोर्स करने के बाद सिविल इंजीनियर जैसी जॉब मिलती है, जिनकी औसत वेतन की बात करें, तो शुरुआत में सिविल इंजीनियर की 1 महीने की वेतन 20000 रुपए से लेकर 30000 रुपए तक होती है, और जैसे-जैसे अपने काम के इस क्षेत्र में इन्हें अनुभव मिलता जाता है, वैसे-वैसे उसकी वेतन में वृद्धि होती है.
आईआईटी का कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब मिल सकती है?
अगर आपने आई आई टी का कोर्स किसी बड़े संस्थान से किया है, तो आपको मुख्य रूप से चार जॉब मिल सकती है, जो नीचे निम्न रूप में दी गई है:-
- उच्च स्तरीय वैज्ञानिक
- रिसर्चर
- टेक्नोलॉजिस्ट
- इंजीनियर
भारत में कितने आई आई टी (IIT) कॉलेज है?
भारत में आई आई टी (IIT) के कुल 23 कॉलेज है जो नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर, इस कॉलेज की स्थापना 1951 में की गई थी.
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई, इस कॉलेज की स्थापना 1958 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली, इस कॉलेज की स्थापना 1963 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कानपुर, इस कॉलेज की स्थापना 1959 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मद्रास, इस कॉलेज की स्थापना 1959 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रुड़की, इस कॉलेज की स्थापना 2001 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी, इस कॉलेज की स्थापना 1994 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर, इस कॉलेज की स्थापना 2008 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गांधीनगर, इस कॉलेज की स्थापना 2008 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जोधपुर, इस कॉलेज की स्थापना 2008 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पटना, इस कॉलेज की स्थापना 2008 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद, इस कॉलेज की स्थापना 2008 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, इंदौर, इस कॉलेज की स्थापना 2009 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वाराणसी, इस कॉलेज की स्थापना 2008 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, तिरुपति, इस कॉलेज की स्थापना 2015 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, धनबाद, इस कॉलेज की स्थापना 1926 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रोपड़, इस कॉलेज की स्थापना 2008 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भिलाई, इस कॉलेज की स्थापना 2016 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गोवा, इस कॉलेज की स्थापना 2016 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मंडी, इस कॉलेज की स्थापना 2009 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जम्मू, इस कॉलेज की स्थापना 2016 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पलक्कड़, इस कॉलेज की स्थापना 2015 में की गई थी.
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, धारवाड़, इस कॉलेज की स्थापना 2016 में की गई थी.
IIT (आईआईटी) करने के फायदे
यह देश के सबसे बड़े आईआईटी संस्थान है, जिनमें high quality की education मिलती है, यथार्थ इंजीनियरिंग करने या अन्य किसी कोर्स के लिए सबसे बेहतर आईआईटी संस्थान है. इन संस्थानों में best professors पढ़ाते है, जो अपने क्षेत्र के जाने माने नाम होते है.
- IIT में देश के सबसे brilliant minds होते है.
- IIT में पढ़ने वाले छात्रों को financial help के रूप में scholarships भी मिलती है.
- Internships के लिए दुनिया की जानी मानी यूनिवर्सिटीज में जाने का मौका मिलता है.
- पढ़ाई के अतिरिक्त इन आईआईटी संस्थानों में extra activities भी सिखाई जाती हैं.
IIT (आईआईटी) कैसे करें
आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार को IIT प्रवेश परीक्षा (IIT Entrance Exam) जिसमें पहली जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) और दूसरी जेईई एडवांस्ड परीक्षा (Advanced Exam) होती है. आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए पहले जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है.
इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्रों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने का मौका मिलता है, तथा जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करने के बाद ही अभ्यार्थी को बी.टेक जैसे यूजी इंजीनियरिंग (Under Graduation) पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है. आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है.
चलिए अब IIT Me Kya Hota Hai एवं इसमें प्रवेश पाने के लिए पूरी प्रोसेस क्या है? इस बारे में जानते है.
IIT (आईआईटी) एडमिशन की प्रक्रिया
आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए GEN/OBC उम्मीदवारों के 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75% कुल अंक होना चाहिए, जबकि SC/ST/PWD श्रेणी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 65% है, उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा के Top 20 केटेगरी पर्सेंटाइल के भीतर होना अनिवार्य है.
फिर आपको JEE Main और Advanced परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. JEE Main एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर आपकी रैंक निर्धारित नहीं होती, बल्कि आपकी पूरी रैंकिंग JEE Advanced में आपने जो स्कोर किया है उस पर आधारित है.
एडवांस रिजल्ट के पश्चात रैंक घोषित होने के बाद, आपको विशेष स्ट्रीम वाले विभिन्न आईआईटी कोर्सेज चुनने की आवश्यकता होगी। फिर कुछ दिनों के भीतर काउंसलिंग शुरू हो जाती है तथा उपलब्ध सीट एवं रैंक के हिसाब से आपको IIT में प्रवेश मिल जायेगा।
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको आई आई टी (IIT) क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए : –
बीएएमएस कोर्स क्या है? BAMS कोर्स करने की योग्यता। BAMS का कोर्स करने में फीस कितनी लगती है?
एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) क्या है? रोल नंबर से एडमिट कार्ड कैसे निकाले?
बीबीए कोर्स क्या है? BBA कोर्स फीस, जॉब, सैलरी जानें।
बी फार्मा क्या है? बैचलर ऑफ फार्मेसी कैसे करें?