अगर आप लैपटॉप लेने का मन बना रहें हैं लेकिन कन्फ्यूज हैं कि कौन सा लैपटॉप लें या फिर लैपटॉप का जो मॉडल पसंद आ है वो बजट से बाहर है तो आप की ये परेशानी हम दूर कर देंगे आज हम अपने आर्टिकल में बताएंगे HP कंपनी के लैपटॉप कुछ ऐसे मॉडल के बारे में जो आपकी बजट में भी होगा और फीचर्स भी एकदम शानदार होंगे. चलिए एक नजर डालते हैं HP के ऐसे लैपटॉप की लिस्ट पर जो कीमत और फीचर्स में है सबसे बेहतर.
HP का लैपटॉप ऑफिस में वर्क करने के साथ मनोरंजन वेब सीरीज का भी आनंद उठाने के काम में आता है. कोरोना काल के बाद से वर्क फ्रॉम होम और बच्चों की ऑन लाइन पढ़ाई की वजह से मार्केट में लैपटाप की डिमांड पहले से ज्यादा बढ़ गई. अब ऐसे में लोग कौन सा लैपटॉप चयन करें इसको लेकर काफी कन्फ्यूज रहते हैं ऐसे में आज हम आप को HP के कुछ ऐसे लैपटाप के मॉडल के बारे में बताएंगे जो आपके लिए बेस्ट रहेगा.
HP 247 G8
HP का ये सबसे लोकप्रिय मॉडल है इसे यूजर्स ज्यादा पसंद करते हैं HP के इस मॉडल में आप को 14 इंच का स्क्रीन और इसके साथ ही विंडो होम 11 मिल जाता है इसके लुक की बात करें तो HP का ये मॉडल काफी क्लासी लुक देता है. अगर इसकी प्राइस की बात करें तो 32 हजार के लगभग इसकी कीमत है, इसके फीचर्स की बात करें तो
फीचर्स
8GB की रैम और 1TB का रोम
14 इंच की स्क्रीन
9.15 घंटे के एवरेज बैटरी लाइफ मिलेगी
HP 15s
HP के बेस्ट मॉडल की लिस्ट में HP15s मॉडल आता है ये काफी कम कीमत में आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है इसकी बैटरी की बात करें तो 7 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ मिल जाएगी आप इसमें लंबे समय तक काम या मूवी देख सकते हैं ये वजन में भी काफी हल्का है जिसे कैरी करने में काफी आसानी होगी इसकी प्राइज 30 हजार के लगभग है.
फीचर्स
8 GB रैम और 512 GB का रोम
15.6 इंच का स्क्रीन साइज
7 घंटे की बैटरी
HP गेमिंग लैपटाप
अगर आप लैपटाप पर गेम खेलने के शौकीन हैं तो HP का गेमिंग लैपटाप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा 12th जेन इंटेल कोर i15 प्रोसेसर पर चलने वाला HP का यह गेमिंग फास्ट स्पीड और अपने स्मूदनेस के लिए जाना जाता है और गेम लवर्स में इसका काफी डिमांड है हालांकि कीमत की बात करें तो यह HP की लिस्ट का महंगा लैपटॉप है लेकिन इसके फीचर्स काफी अच्छे हैं .
इसमें आपको विंडो 11 के साथ एलेक्सा कनेक्टिविटी और बैक लिट की बोर्ड आदि मिल जाएगा इसकी कीमत की बात करें तो 64 हजार के लगभग इसकी कीमत है.
HP pavilion 14 लैपटॉप
11th जेन इंटेल कोर i5 से चलने वाला लैपटाप है ये लैपटॉप HP के बेस्ट लैपटॉप की लिस्ट में आता है और लोगों के बीच ये काफी लोकप्रिय लैपटॉप है.
फीचर्स
Ps एंट्री ग्लेयर डिसप्ले बैकलिट की बोर्ड और विंडो 11 होम के साथ पेश किया गया है वजन की बात करें तो इसका ये वजन में केवल 1.4 किलो है जो ट्रेवल के दौरान कैरी करने में काफी आसानी होती है, इसकी कीमत 60 हजार के लगभग है.
ये थी HP कंपनी के वे बेस्ट लैपटॉप की लिस्ट जिसे लेकर बेस्ट एक्सपीरियंस ले सकते हैं आप के बजट में ये मॉडल्स बेस्ट ऑप्शन हैं.