आज हम आपको किसान पेट्रोल पंप कैसे शुरू करें के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे।
आज हर किसान के पढ़े-लिखे बच्चे घर पर बैठकर (work-from-home) कर रहे हैं, जिसके पास रोड के किनारे पर जमीन है, और सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पैट्रोलियम, और हिंदुस्तान पैट्रोलियम की कंपनी है, जिनकी डीलरशिप आप पेट्रोल पंप के रूप में ले सकते हैं। अगर आप कृषक है या ग्रामीण क्षेत्र में आप की जमीन है, एक योजना है भारत के किसान सेवा केंद्र नाम से यह पेट्रोल पंप शुरू होगा, इस योजना का मुख्य उद्देश्य है, कि कम लागत में आप ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप शुरू कर सकें। इसके अलावा कुछ प्राइवेट कंपनियां भी हैं ,रिलायंस, नायरा और अडानी यह कंपनी भी इस क्षेत्र में बहुत ही जल्द कदम रखने वाली है, अगर आप इन्हीं कंपनियों से भी जुड़ना चाहे तो जुड़ सकते हैं, लेकिन हम आज बात करेंगे, भारत सरकार की जो योजना है, किसान सेवा केंद्र जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप की शुरुआत कर सकते हैं।
जमीन कितनी लगती है
कम से कम 80 स्क्वायर फीट फ्रंट एरिया तो होना ही चाहिए ,यह 100 भी हो सकता है 120 भी हो सकता है, और 10,000 स्क्वायर फीट से कम जमीन में आप यह नहीं लगा सकते। आपको कम से कम 10-12 हजार स्क्वायर फीट की जमीन चाहिए, इसमें थोड़ा कम ज्यादा हो सकता है, आपका अगर 10000 फिट है तो आपका आवेदन पास होने में उपयुक्त होगी।
इन्वेस्टमेंट(लागत) –
आइए जानते हैं; क्या फर्क है? किसान सेवा केंद्र के अंतर्गत पेट्रोल पंप लगाने मैं और किसी शहरी क्षेत्र में यदि सरकारी पेट्रोल पंप लगता है। तो क्या मुख्य फरक है, सबसे पहला बड़ा फर्क यह है;
अगर आप किसान सेवा केंद्र के अंतर्गत पेट्रोल पंप लगा रहे हैं, तो आपको बहुत ही कम डिपॉजिट कंपनी को देना पड़ता है, यह कम से कम 300000 से 400000 हो सकता है। मान लीजिएआपका 300000 रुपए डिपॉजिट हो गया, इसके अलावा जो आप कंस्ट्रक्शन करते हैं। तो आप इसकी कीमत कम से कम 1200000 रुपए समझ लीजिए। थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है, इस कंटेंट में जो हम आपको लागत मूल्य बता रहे हैं। एवरेज लागत बता रहे हैं, 1200000 का 1500000 भी हो सकता है, और 1000000 भी हो सकता है। 300000 का डिपाजिट 500000 भी हो सकता है, और 200000 हो सकता है, 300000 डिपॉजिट 1200000 रुपए कंस्ट्रक्शन का काम जमीन का लेवल सब सही करना तो टोटल हो गया 1500000 रुपए।
टैंक कैपेसिटी
दो टैंक एक पेट्रोल का और एक डीजल का
टैंक की मिनिमम कैपेसिटी 20 किलो लीटर की होती है, अर्थात 20000 लीटर पेट्रोल और 20000 लीटर डीजल के दो टैंक आपको बनवाना पड़ेगा। अब सवाल यह उठता है कि कि यह टैंक हमेशा पूरा तो नहीं भरा रहेगा ,तो हमको इसमें कितना पेट्रोल और डीजल का स्टॉक रखना पड़ेगा। आइए उसकी चर्चा करते हैं, तो इसमें मोटा मोटा 60% अर्थात 12000 लीटर पेट्रोल और 12000 लीटर डीजल होना चाहिए, अब 12000 लीटर पेट्रोल और 12000 लीटर डीजल की कीमत यदि होगी तो.
₹100 लीटर पेट्रोल
₹90 लीटर डीजल ,
यदि हम इन कीमतों को पकड़े तो 12 लाख रुपए का तो हो गया पेट्रोल, और 11 लाख का हो गया डीजल अर्थात 3000000 से 2500000 लाख रुपए का स्टॉक रखना पड़ेगा। हमें पेट्रोल और डीजल का 2000000 रुपए एक किसान होती तो है नहीं है, तो वह बैंक से लिमिट ले सकता है, और वह किसान सेवा केंद्र में स्टॉक के लिए लिमिट ले लेगा, अब अगर वह लोन बैंक से लेता है, 20 लाख की या 25 लाख की या 10 लाख की यह जितने भी उसे उसकी कैपेसिटी के अनुसार उसके बैंक के अनुमान के हिसाब से उसको लिमिट मिलती है, हम यह मानकर चलें , 20 लाख से 25 लाख तक की लिमिट है लेता है तो कम से कम उसे 300000 रुपए का सालाना ब्याज देना पड़ेगा, तो मोटा मोटा 300000 का ब्याज हम याद रखें।
बिक्री
अब बात करें हम प्रॉफिट की माने तो कई लोगों ने रिसर्च किया तो एक एवरेज अनुमान निकाला। वह यह निकाला एक किसान पैट्रोल पंप का साल का 1 महीने का 20 किलो लीटर अर्थात 2000 लीटर कम से कम उसका पेट्रोल बिकेगा, और 4000 लीटर उसका डीजल बिकेगा। इसमें आप एक बात ध्यान रखें शुरुआत के पहले और दूसरे वर्ष में थोड़ा कम हो सकता है। लेकिन आने वाले समय में जैसे-जैसे उसका व्यापार आगे बढ़ेगा। यह सेल बढ़ती भी जा सकती है, इसमें एक बात और ध्यान रखने योग्य है, की मान लीजिए आपकी लोकेशन आसपास की रिक्वायरमेंट ज्यादा है। मुझे सर्वे में यह भी देखने में आया है, ऐसे छोटे ग्रामीण क्षेत्र मैं जो पेट्रोल पंप है, वहां जो में यह बता रहा हूं, कि 20000 लीटर पेट्रोल और 40000 लीटर डीजल यह महीने की सेल हो सकती है, इससे दुगनी और तीन गुनी भी मैंने देखा है, लेकिन मैं उसे इस एग्जांपल में नहीं ले रहा, क्योंकि जरूरी नहीं जो व्यक्ति आज किसान सेवा केंद्र में पेट्रोल पंप लगाना चाह रहा है, उसकी लोकेशन ऐसी ही जगह पर हो जहां उसकी बिक्री इस हिसाब से मिल सकती हो, तो हम एक औसत 20000 लीटर पेट्रोल और 40000 लीटर डीजल के हिसाब से साल का 240000 लीटर पेट्रोल, 480000 लीटर डीजल यह बिक्री आप अपनी कैलकुलेशन के हिसाब से लेकर चले।
मार्जन
1 लीटर पेट्रोल पर ₹3 बचत, और 1 लीटर डीजल पर ₹2 बचत हो सकती है, 240000 कि यदि साल की बिक्री होती है, तो ₹720000 रुपए का कमीशन हो गया पेट्रोल के ऊपर 480000 लीटर डीजल अब यदि बेचते हैं, तो ₹2 के हिसाब से 960000 रुपए मिशन के मिलते हैं टोटल 16 लाख 80 हजार आपके कमीशन के हो जाते है, लेकिन एक बहुत बड़ा फैक्टर है, वह यह है कि आपका जो लॉस होता है, यदि आपने 2000 लीटर लिया है उसमें आपको लॉस जाता है। वह एरोप्लेन यानी पेट्रोल उड़ जाता है, इसकी नुकसान की प्रतिशत यदि निकाले तो 0.7% अर्थात आपका 240000 लीटर उसका 1.7 परसेंट हो गया। 1680 लीटर पेमेंट तो आप कंपनी को कर ही चुके हैं, आप कहोगे ₹168000 इसके ऊपर तो आप पेमेंट कर चुके चला हवा में उड़ गया तो 168000 का यह नुकसान दूसरा नुकसान डीजल का 480000 यदि हम साल की बिक्री पकड़े तो उसमें आपका 0.25% होता है। आपका 12 सौ लीटर ₹90 के हिसाब से यदि हम बात करें लगभग ₹108000 का नुकसान है, तो हम हिसाब लगाएं तो 14 लाख रुपए की ही हमें रिवेन्यू हुई।
बैंक खर्चा
अब इसमें सबसे बड़ा खर्चा बैंक का का है, बिना बैंक के सपोर्ट के यदि आप पेट्रोल पंप खोलते हैं तो आपको कभी भी, वर्किंग कैपिटल की अर्चना शक्ति तो हम यह मानकर चलते हैं तीन लाख आप बैंक का ब्याज दे रहे हैं, लाख में से तीन लाख यह घटा दो तो आपका 1100000 का प्रॉफिट हो गया लेकिन उस पेट्रोल पंप को चलाने के लिए, महीने का बिजली का बिल, दो तीन लोगों को देने के लिए तनख्वाह, यदि आप इस पर कंट्रोल रखेंगे तो मतलब यह कि घर के लोगों को इस काम में लगाएंगे, जब आप की सेल बढ़ेगी तो वर्कर्स को लगाइए। लेकिन शुरुआती दिनों में अगर आप महीने का ₹25000 से कम खर्चा रखते हैं, साल का ₹300000 अन्य खर्च होता है ,सैलरी का बिजली का बिल इत्यादि 1100000 रुपए में से आपका ₹300000 मान लीजिए की आपने सैलरी बढ़ा दी लोग बढ़ा दिए तो आपने ₹400000 भी आपने किया 700000 से ₹800000 साल का बचा सकते हैं। देखिए आज हर किसान के घर पर बच्चे पढ़े लिखे और आप अगर पेट्रोल पंप शुरू करते हैं तो 24 घंटे आपको पेट्रोल पंप पर बैठना नहीं है, सुबह 2 घंटे आपने हिसाब लिया शाम को लिया 2 घंटे में दो बार आपने हिसाब लिया बिक्री का कैलकुलेशन किया रजिस्टर मेंटेन की बाकी समय में अपनी खेती करिए। अब आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत 2029 तक जिस दिशा में भारत सरकार जा रही है आप वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज, पॉलीहाउस इन सब में आप विस्तार कर सकते हैं, अभी पेट्रोल पंप स्टार्ट करके फिर आप दूसरों को यूनिट स्टार्ट कीजिए, इस तरीके से आप 10 वर्षों में आपकी जो सालाना आमदनी है, 10 गुना बढ़ा सकते है जो कि एक सामान्य किसान किसानी के काम से नहीं कमा सकता है!
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको किसान पेट्रोल पंप कैसे शुरू करें की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें।
Also Read : –