जब कभी हमारे मोबाइल फोन पर किसी अनजान नंबर से फोन आता है तो हम सोच में पड़ जाते हैं आखिर ये नंबर है किसका है कई बार किसी अनजान नंबर से मिस कॉल आता है और जब हम उस नंबर पर कॉल करते हैं और कोई सामने से कोई कॉल नहीं उठता तो हम सर्च करने में लग जाते हैं कि फोन नंबर किसके नाम पर है कैसे पता लगाएं आज हम आपकी इसी परेशानी को खत्म करने के लिए ये आर्टिकल लेकर आए हैं चलिए जानते हैं नंबर किसके नाम पर है आप कैसे पता लगा सकते हैं.
कैसे पता लगाएं नंबर किसके नाम पर हैं?
सबसे पहले आपको Truecaller नाम का एक ऐप इंस्टॉल करना होगा अगर आप Truecaller ऐप इंस्टॉल नहीं कर पा रहें हैं तो आप Truecaller के वेबसाइट पर जाकर भी जिस नंबर से आपको कॉल या मिस कॉल आया है वो नंबर किसके नाम पर है पता लगा सकते हैं.
Truecaller से पता लगाएं नंबर किसका है
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Truecaller इंस्टॉल करना होगा .
उसके बाद मोबाईल नंबर वेरीफाई करना है.
आपके नंबर पर अब से कोई भी अनजान नंबर से कॉल आएगा तो नाम और लोकेशन दोनों दिखाएगा.
इसके लिए जरूरी है कि आपके फोन में इंटरनेट और लोकेशन ऑन रहे.
आप जब भी कोई नंबर Truecaller पर सर्च करने के लिए डालेंगे तो आपको नंबर और लोकेशन दोनों शो करेगा.
सिम किसके नाम पर है कैसे पता करें?
वर्तमान समय लगभग हर किसी को फेक या फ्रॉड कॉल्स आते हैं ऐसे में सामने वाले का सिम कार्ड किसके नाम पर है के साथ साथ अपने सिम कार्ड के नाम का पता लगा सकते हैं. लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों ने जैसे वोडाफोन आइडिया , एयरटेल, जियो सभी के प्ले स्टोर पर फ्री ऐप मौजूद है जिससे द्वारा हमने जो सिम कार्ड लिया है वो हमारे नाम पर या किसी और के नाम पर आसानी से पता लगाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले आपको जिस कंपनी का आप सर्विस इस्तेमाल कर
रहे हैं उसका ऐप डाउनलोड करना होगा उसके बाद स्टेप फॉलो कर आप अपने सिम कार्ड के मालिक का पता लगा सकते हैं.
आजकल कभी इंश्योरेंस के नाम पर कभी बैंक के नाम पर तो कभी जॉब का झांसा देने के लिए फ्रॉड कॉल आते हैं ऐसे में Truecaller के जरिए आप कॉल करने वाले का नाम और लोकेशन का पता लगा सकते हैं. एक बात और ध्यान में रखें कि आजकल फर्जी आइडेंटिटी पर लोगों को सिम कार्ड आसानी से इश्यू हो जाता है ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में जब आप सिम कार्ड लेते हैं तब आपको खुद नहीं पता होता है कि सिम कार्ड आपके नाम पर है या किसी और के ऐसे में आप टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा दिए गए ऐप से पता लगा सकते हैं आप का सिम कार्ड किसके नाम पर है.