आज हम आपको बालों को झड़ने से रोकने व मजबूत बनाने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे।
बालों की सही तरह से देखभाल ना करने पर वह रूखे और कमजोर हो जाते हैं। बिना किसी केमिकल के उपयोग किए घरेलू उपाय से बनाए बालों को खूबसूरत और मजबूत।
आजकल के पॉल्यूशन से बालों का झड़ना बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। मार्केट में मिलने वाले सभी प्रकार के तेल, शैंपू हमारे बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। और यह हमारे बालों को रुखा बना देते हैं जिससे समय से पहले ही हमारे बाल झड़ने या सफेद होने लगते हैं। बालों की लंबी उम्र के लिए हमें नियमित तौर से उनकी देखभाल करनी पड़ेगी। घने लंबे बालों से ही हमारी सुंदरता में चार चांद लगते हैं।
घरेलू उपाय –
आंवला :- आंवला ना केवल हमारे सेहत के लिए महत्वपूर्ण होता है। बल्कि यह हमारे बालों के लिए भी असरदार है। बालों को झड़ने से रोकने और उन को मजबूत बनाने के लिए। आंवले के पाउडर में शिकाकाई और रीठा मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों पर हल्के हाथों से लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद साफ पानी से बालों को धो ले। हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करने पर कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा। यह ना सिर्फ बालों को मजबूत बनाता है। बल्कि बालों के ग्रोथ में भी सहायता करता है।
मेथी :- मेथी बालों को झड़ने से रोकने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। मेथी में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो बालों के विकास करने में सहायक होता है। इसका इस्तेमाल के लिए मेथी के दानों को पानी मैं रात के समय भिगो दें। अगले दिन सुबह मेथी के दाने को पीसकर एक चम्मच नींबू का रस तथा दो चम्मच नारियल का तेल मिलाकर बालों के जड़ों पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद शैंपू कर ले या पानी से धो लें। एक हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने पर कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।
एलोवेरा :- एलोवेरा का इस्तेमाल ना सिर्फ त्वचा के लिए फायदेमंद है। बल्कि एलोवेरा बालों को को झड़ने से रोकता है।और उन्हें मजबूत बनाता है एलोवेरा का इस्तेमाल के लिए मार्केट में एलोवेरा का जेल मिलता है। या फिर इसके पत्तों को बीच से काट के अंदर का गूदे को निकालकर हल्के हाथों से बालों मैं मसाज करें। और सूखने तक छोड़ दें। इसके बाद पानी से धो ले हफ्ते में 2 से 3 दिन लगाने पर बालों का झड़ना कम होता है। साथ ही बालों में चमक दिखाई देगी।
प्याज का रस :- प्याज का रस हमारे बालों के लिए बहुत ही असरदार माना गया है यह बालों को झड़ने से रोकता है प्याज को पीसकर उसका रस निकाल के बालों के जड़ों में अच्छी तरह से लगाकर मसाज करें करीब 30 मिनट बाद पानी से धो ले हफ्ते में दो बार ऐसा करने से बालों का झड़ना कम हो जाएगा। प्याज का रस को प्रतिदिन इस्तेमाल करने से बाल काले और गाने भी दिखेंगे इससे हमारे बालों पर किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है।
नारियल तेल :- नारियल का तेल एक पसंदीदा और घरेलू उपाय है। नारियल के तेल में फैटी एसिड और विटामिन होता है। जो हमारे बालों के बंद छिद्रो को खोल देते हैं। जिससे हमारे बालों को जड़ से मजबूती मिलती है। और हमारे बालों को बढ़ने में बहुत ही ज्यादा सहायक होता है। नारियल के तेल से रात में मसाज करके छोड़ दे सुबह शैंपू या पानी से धो लें। इससे हमारे बालों में मजबूती और चमक बनी रहती है।
हरसिंगार के बीज :- हरसिंगार के बीज बालों को झड़ने से रोकने में बहुत मदद करते हैं. हरसिंगार के बीज को पीसकर लेप तैयार करें इसे नियमित सिर पर लगाने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है और यह गंजेपन को दूर करने के लिए बहुत ही अच्छा नुस्खा है इसे आप बालों को झड़ने से रोकने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
परवल :- बहुत लोग ऐसे होते हैं. जो परवल को भी बाल झड़ने की दवा के रूप में इस्तेमाल करते हैं. बाल झड़ने से रोकने के लिए कड़वे परवल के पत्तों को पीसकर उसका जूस निकाल ले और उसको अपने सिर पर लगाएं यह कार्य आप 3 से 4 महीने तक करेंगे तो आपके बाल झड़ने धीरे-धीरे बंद होने लगेंगे और आपके सिर से गंजापन दूर हो जाएगा गंजापन रोकने के लिए यह इलाज बहुत ही अच्छा है लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसका इस्तेमाल कितने महीनों तक करते हैं अगर आप इसका इस्तेमाल 1 महीने या फिर 15 दिन करेंगे तो इसका असर आपके बालों पर नहीं दिखेगा और अगर आप इसे लगातार 2 से 3 महीने तक लगाएंगे तो आपके सिर से बाल झड़ने बंद हो जाएंगे.
नीम और बेरी के पत्तों के रस से :- नीम और बेर के पत्तों को पानी में उबालें और इस पानी को ठंडा करके अपने सिर के बालों को धोएं इससे आपके सिर के बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और बाद में नीम के तेल का प्रयोग करें इससे आपके सिर में नए बाल आने स्टार्ट हो जाएंगे और बालों का झड़ना रुक जाएगा.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको बालों को झड़ने से रोकने व मजबूत बनाने के घरेलू उपाय की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें।
RELATED –
चना खाने के फायदे | Chana Benefits in Hindi
अंडा खाने के फायदे | Health Benefits Of Egg in Hindi
पनीर खाने के फायदे | Health Benefits Of Paneer in Hindi
गर्म पानी पीने से क्या फायदे होते है | Health Benefits of Warm Water in Hindi