चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में एक चरण में चुनाव होंगे. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया है कि आगामी चुनाव में हर मतदान केंद्र भूतल पर ही होगा. सभी लोगों को उनके घरों से 2 किलोमीटर के दायरे में मतदान केंद्र उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है.
चुनाव आयोग ने बताए चुनाव प्रक्रिया के प्रावधान
चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बता 12 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं, 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 27 अक्टूबर को पर्चा की जांच की जाएगी. वहीं, उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.
उम्मीदवारों के संख्या आई सामने
आयोग ने कहा कि राज्य में करीब 55 लाख मतदाता हैं, जिनमें 27 लाख 80 हजार पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिलाएं हैं. इसके अलावा इन मतदाताओं में सेवाकर्मियों की संख्या 67 हजार 532, पीडब्ल्यूडी की संख्या 56,001 है. 1.22 लाख मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं. इसके अलावा 1184 मतदाता हैं जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है. सीईसी ने लोगों से फर्जी खबरों और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चुनाव कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा. चुनाव के दौरान सीमाएं सील की जाएंगी.
ये होगी सीटों की संख्या
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 सीटें हैं. सन 2017 में भी इतनी ही सीटों पर चुनाव हुए थे. उस समय राज्य में 17 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थीं, जबकि तीन सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थीं. राज्य की 48 विधानसभा सीटें सामान्य वर्ग के लिए थीं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 21 और अन्य ने तीन सीटें जीती थीं.