हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो अपने तेज गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, इनका जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत शहर में हुआ था. हार्दिक पांड्या के पिता का नाम हिमांशु पांड्या था, और वह पैसे से एक बिजनेसमैन थे. हार्दिक पांड्या जब मात्र 5 वर्ष की आयु के थे, तब उनके पिता सूरत का बिज़नेस बंद करके बड़ोदरा में रहने लगे थे, जिससे कि उनके दोनों बेटों को अच्छी क्रिकेट की ट्रेनिंग मिल सके बड़ोदरा में शिफ्ट होते ही हार्दिक पांड्या के पिता ने अपने दोनों बेटों हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या को किरण मोरोपंत क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलवाया.
हार्दिक पांड्या अपने परिवार के साथ बड़ोदरा में किराए के मकान में रहते थे. हार्दिक पांड्या ने अपनी पढ़ाई एमके हाई स्कूल देखी है और क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए हार्दिक पांड्या ने नौवीं कक्षा में ही स्कूल को छोड़ दिया था.
हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में 1 जनवरी को अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी कर ली. जिससे उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य पांडेय है.

हार्दिक पांड्या के बारे में:-
पूरा नाम | हार्दिक हिमांशु पांड्या |
निकनेम | हैरी और कुंग फू पांड्या |
जन्म | 11 अक्टूबर 1993 |
जन्म स्थान | सूरत, गुजरात, भारत |
आयु/उम्र | 28 वर्ष |
जन्मदिन | 11 अक्टूबर |
पेशा | क्रिकेटर |
हाइट (लगभग) | 1.83 मीटर या 183 Cm |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
धर्म | हिंदू धर्म |
नेट वर्थ | ज्ञात नहीं |
पिता | हिमांशु पांड्या |
माता | नलिनी पांड्या |
भाई | क्रुणाल पांड्या |
पत्नी | नताशा स्टेनकोविक |
पुत्र | अगस्त्य पांड्या |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
शादी की तारीख | 1 जनवरी 2020 |
कोच | अजय पवार, सनथ कुमार |
भूमिका | ऑलराउंडर |
बल्लेबाजी | दाएं हाथ के बल्लेबाज |
गेंदबाजी | दाएं हाथ के तेज गेंदबाज |
जर्सी नंबर | 228 |
प्रमुख टीमें | भारत, बड़ौदा, मुंबई इंडियंस |
हार्दिक पांड्या का क्रिकेट करियर
घरेलू क्रिकेट:-
हार्दिक पांड्या घरेलू क्रिकेट सन 2013 में बड़ोदरा क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते थे.
हार्दिक पांड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के समय जनवरी 2016 में विदर्भ के खिलाफ नाबाद 86 रन बनाए. जिसमें आठ छक्के शामिल थे.
आईपीएल:-
हार्दिक पांड्या सन 2015 से मुंबई इंडियंस की टीम के तरफ से खेल रहे है, परंतु सन 2018 की आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 11 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर हार्दिक पांड्या को खरीदा था.
हार्दिक पांड्या ने सन 2019 में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही कमाल दिखाया. 2019 के आईपीएल में, हार्दिक पांड्या ने 16 मैचों में 402 रन बनाए और 14 विकेट लिए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने पूरे सीजन में 28 चौके और 29 छक्के लगाए थे.
हार्दिक पांड्या ने 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए मात्र 34 गेंदों में 91 रन की तूफानी पारी खेली थी.
हार्दिक पांड्या ने 2021 के आईपीएल में अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, और 12 मैचों में सिर्फ 127 रन ही बना पाए.
हार्दिक पांड्या को सन 2022 में गुजरात ने अपने टीम में बतौर कप्तान शामिल किया और हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी को दिखाते हुए 2022 का आईपीएल गुजरात को जीता दिया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
T20I करियर:-
हार्दिक पांड्या ने 27 जनवरी 2016 को, जब वह मात्र 22 साल के उम्र के थे, तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला T20I डेब्यू किया,जिसमें हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए.
इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या T20 मैच में 4 विकेट लेकर 30 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.
हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम में बतौर कप्तान खेलने का भी मौका मिला है.
सन 2022 में हार्दिक पांड्या T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले कप्तान बने.
वनडे करियर:-
हार्दिक पांड्या ने 16 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू किया था जिसमें हार्दिक पांड्या ने 32 गेंदों में 36 रन बनाए थे और इसी के साथ वह संदीप पाटिल मोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद वनडे डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने.
टेस्ट करियर:-
हार्दिक पांड्या ने 26 जुलाई 2017 को अपना पहला टेस्ट डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ किया था.
हार्दिक पांड्या ने 14 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में अपना पहला शतक बनाया, इसके अतिरिक्त हार्दिक पांड्या के नाम एक टेस्ट पारी के 1 ओवर में सर्वाधिक 26 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है.