7th Pay Commission: अब सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। ऐसे में ये केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से अपने वेतन वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए ये खबर सुनने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों का कितना फायदा मिलेगा।
जल्द मिलेगी खुशखबरी
केंद्रीय कर्मचारियों को यह खुशखबरी सितंबर के अंतिम सप्ताह यानि नवरात्रि के दौरान मिल सकती है। देश में अब त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। गणेश उत्सव समाप्त होने के बाद नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दिवाली और भैया दूज का पर्व मनाया जाएगा। त्योहारों में सब खुशी मनाते है और ऐसे ही एक खुशखबरी सरकार आपके लिए लेकर आई है। इस त्योहारी सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक गुड न्यूज़ लेकर आया है। गुड न्यूज ये है कि अब डीए 34%से बढ़कर 38 फीसदी हो सकता है। सरकार डीए को कुल 4% तक बढ़ा सकती है।
कितनी मिलेगी बढ़कर सैलरी?
फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। इतनी सैलरी में उन्हें अपने घर का पालन- पोषण करने में दिक्कतें आ रही है। इसलिए सरकार ने कर्मचारियों की परेशानियों को सुलझाने के लिए एक अहम कदम उठाने का फैसला लेने के लिए सोच रही है। अगर सरकार इसे 4 फीसदी बढ़ा देती है तो यह 38 फीसदी हो जाएगी। ऐसे में अगर आपका न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है तो, आपका कुल डीए 6,840 रुपये और कुल लाभ 720 रुपये प्रति माह होगा। वहीं, अधिकतम 54,000 रुपये 56,000 रुपये मूल वेतन पर आपको डीएम के रूप में 27,312 रुपये मिलेंगे। इसमें आपको कुल 2,276 रुपये प्रति माह का लाभ मिलेगा।
सम्बंधित – अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं
लाखों की तादाद में लोगों को मिलेगा फायदा
सुनने में आ रहा है कि कर्मचारियों को 1 अक्टूबर 2022 से बढ़ा हुआ वेतन मिल सकता है। साथ ही इस डीए वृद्धि से 48 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और 68 लाख से अधिक पेंशन भोगी सीधे लाभान्वित हो सकते हैं। सरकार देश की महंगाई की स्थिति को देखते हुए डीए बढ़ा देती है। कई जानकारों का दावा है कि अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के जून के आंकड़ों को देखते हुए सरकार महंगाई भत्ते में कम से कम 4% की बढ़ोतरी कर सकती है। इस खबर से केंद्रीय कर्मचारियों को राहत की सांस मिलेगी।
ये भी पढ़े…
अगर हम बात अभी बीते कुछ दिनों की करें तो हमनें देखा व्यय विभाग का Notification सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो ने पूरे सोशल मीडिया पर अफरी- तफरी मचा दी थी। इस अधिसूचना में दावा किया जा रहा था कि सरकार ने 23 अगस्त 2022 को महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है, लेकिन आपको बता दें कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है. सरकार की एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो यानी PIB (पीआईबी फैक्ट चेक) की फैक्ट-चेकिंग के बाद बताया गया है कि सरकार ने अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. इसलिए ऐसी किसी भी फेक न्यूज पर विश्वास न करें।
सम्बंधित – RTGS ट्रांजेक्शन के फीस क्या है?