आज हम आपको Google Tumhara Naam Kya Hai – गूगल तुम्हारा क्या नाम है? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
हम आपको बता दें, कि आप बड़े ही आसानी के साथ Google Assistant से यह पूछ सकते हैं, कि तुम्हारा नाम क्या है. गूगल? और गूगल द्वारा आपको बताया भी जाएगा, कि उसका नाम क्या है? गूगल से उसका नाम पूछने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को दोहराएं, जो इस प्रकार हैं:-
Google Tumhara Naam Kya Hai कैसे पूछे
1. Google Assistant से गूगल तुम्हारा क्या नाम है? पूछने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में ‘Google Assistant App’ को डाउनलोड करना होगा.
2. Google Assistant App के डाउनलोड होने के बाद उसे अपनी ‘Gmail ID‘ से Login करके Open’ करना होगा.
3. इसके बाद आपको Okay Google या Hello Google बोलना होगा, जैसे ही आप बोलेंगे, गूगल असिस्टेंट Activate हो जाएगा.
4. Google Assistant के एक्टिवेट होने के बाद नीचे दिए गए माइक (Mike) पर क्लिक करें, अब गूगल आपसे पूछेगा कि, “मैं आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ”.
5. इसके बाद आपको Hello Google Tumhara Naam Kya Hai या Ok Google Tumhara Naam Kya Hai ये बोलना है, जैसे ही आप इतना बोलेंगे वैसे ही गूगल असिस्टेंट आपके पूछे गए प्रश्न का उत्तर देगी की, ‘मेरा शुभ नाम है Google Assistant! क्या आप जानना चाहते है, कि मुझे यह नाम कैसे मिला?‘
6. उसके बाद गूगल असिस्टेंट आप से पूछेगी कि “क्या आप जानना चाहते हैं, कि मुझे यह नाम कैसे मिला?”
7. अगर आप उसके बारे में और जानना चाहते हैं, तो “हां” बोलें.
8. जैसे ही आप हां बोलेंगे फिर गूगल असिस्टेंट आपको बताएगी कि “मेरा नाम एक गणितीय शब्द से प्रेरित है – गूगोल ! जब 1 के पीछे 100 शून्य होते हैं , तो उसे Google कहते हैं !
9. अब गूगल असिस्टेंट आपसे दोबारा पूछेगी कि “क्या आप और जानना चाहते हैं ?”
10. अगर आप गूगल के बारे में और जानना चाहते हैं तो “हां” बोले.
11. जैसे ही आप हां बोलेंगे गूगल बताएगी कि “मेरा काम है , आपके सारे काम निपटाना ! और इसी तरह मुझे “Assistant” नाम मिला मतलब मैं, Google Assistant, अनगिनत तरीक़ों से आपकी मदद करने के लिए तैयार हूँ”
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Google Tumhara Naam Kya Hai – गूगल तुम्हारा क्या नाम है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.