गूगल के हैंगआउट ऐप का इस्तेमाल करने वालों के लिए निराश करने वाली खबर है गूगल ने Google Hangout सर्विस को बंद कर दिया है. गूगल ने इस ऐप को एक स्वतंत्र ऐप के रूप में पेश किया था बता दें 2013 में गूगल ने इस ऐप को लॉन्च किया था लेकिन अब ये ना तो एंड्रॉयड और ना ही आईओएस पर एक स्वतंत्र ऐप के रूप में दिखाई देगा .
जानकारी के लिए आपको बता दें ये ऐप अब गूगल स्टूडियो, यूट्यूब ओरिजनल, Google+, Google Allo और गूगल प्ले म्यूजिक जैसे सर्विस की लंबी सूची में शामिल हो गया है .
गूगल ने 2020 में ही इशारा कर दिया था कि Google Hangout बंद हो सकता है और कंपनी ने यूजर्स को gmail में एक अलग ऐप के रूप में गूगल चैट में अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित किया था. पहले हैंगआउट आया फिर हैंगआउट क्रोम एक्सटेंशन आया. और जो यूजर्स के लिए हैंगआउट की ऑफिशियल वेबसाइट ही एकमात्र सोर्स था सर्विस तक पहुंचने का जिसे भी कंपनी ने बंद कर दिया है .
Google Hangout से डेटा कर सकते हैं डाउनलोड
Google Hangout यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है आप अभी अपने Google Hangout के सारे डेटा को डाउनलोड कर सकते हैं कंपनी ने डेटा डाउनलोड करने की समय सीमा 1 जनवरी 2023 तक तय कर रखी है. चलिए आपको बताते हैं कैसे आप अपना हैंगआउट का डेटा डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे करें डेटा डाउनलोड?
- सबसे पहले आपको Google TakeOut पर जाना होगा और गूगल अकाउंट से साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आप Hangout के लिए करते हैं.
- अब मौजूदा एप्लीकेशन में से हैंगआउट को सिलेक्ट करें .
- नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करें
- डिलीवरी मैथड में सिलेक्ट करें आप कितनी बार बैकअप डाउनलोड करना चाहते हैं , हालांकि जल्द ही Hangouts को गूगल चैट में अपग्रेड कर दिया जाएगा ऐसे में आप एक बार का ऑप्शन चुनेंगे तो भी चलेगा.
- फाइल टाइप ऑप्शन को सिलेक्ट कर एक्सपोर्ट पर क्लिक करें .
जब आप एक्सपोर्ट पर क्लिक करेंगे तो आपको एक मैसेज नजर आएगा जो बताएगा कि हैंगआउट फाइलों का एक प्रति बना रहा है टेकाउट प्रक्रिया शुरू होने पर आपके पास एक ईमेल आएगा उसके बाद आपको अपने हैंगआउट डेटा को सुरक्षित रखने के लिए फाइल को डाउनलोड करना पड़ेगा.
गूगल हैंगआउट क्या है?
सबसे पहले आप समझ लीजिए हैंगआउट का मतलब , इसका मतलब होता है एक ऐसा अड्डा जहां पर एक साथ कई लोग इकट्ठा होकर चैट या मैसेज करते हैं ये गूगल का ही एक एप्लीकेशन था जहां से लोग चैट, वीडियो कॉलिंग और विडियो कॉन्फ्रेसिंग भी कर सकते थें यहां तक कि अपने कंप्यूटर स्क्रीन को शेयर कर सकते थें बहुत लोग इसके जरिए ऑनलाइन क्लासेस भी लेते थें इस तरह से कई तरह के फायदे थें गूगल हैंगआउट के जिसे गूगल ने अब बंद कर दिया है.