इन दिनों हो रही लगातार बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर है, रविवार की शाम गंगा नदी में उफनाई लहरों के वजह से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बाढ़ की चपेट में आ गया. जिसके चलते लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण श्रद्धालुओं को भी कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा.
कैसे घुसा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में पानी
बता दे, गंगा नदी का यह पानी ललिता घाट से होते हुए, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पिछले गेट से अंदर घुसा, जिसके वजह से काशी विश्वनाथ मंदिर के पिछले हिस्से में पानी भर गया.
अस्सी घाट भी गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के चपेट में आ गया. वहां के लोगों ने यह बताया, कि अस्सी घाट के आसपास किसी भी प्रकार की प्रशासनिक सहायता नहीं मिली, जिसके कारण लोगों को खुद नाव चला कर अपनी जान बचानी पड़ी, साथ ही लोगों द्वारा यह भी बताया गया, कि यहां लगे हुए खंभों में अभी भी बिजली नहीं बंद की गई, जिसके कारण जान पर भी खतरा बना है.
वाराणसी में गंगा नदी का प्रकोप
वाराणसी के कुछ इलाके पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं, और अत्यधिक जन धन की हानि हुई है. वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर लगभग 24 सेंटीमीटर से ऊपर हो गया है, जबकि इसका खतरे का निशान 71.26 मीटर था. बता दें, गंगा नदी का जलस्तर प्रति घंटा 1 सेंटीमीटर बढ़ रहा है.
इसके अतिरिक्त लागतार गंगा नदी के जल स्तर बढ़ने से यह हालात है, कि नदी के किनारे वाले इलाकों में पानी घुसने के बाद अब पानी रिहायशी इलाकों में भी घुस रहा है. वाराणसी के सामने के घाट में स्थित मारुति नगर कॉलोनी में पानी भर गया. बता दे, एनडीआरएफ की टीम दिन रात वहां के लोगों को रेस्क्यू कर रही है. एनडीआरएफ के सेकंड इन कमांड देवेंद्र सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की 6 बोट और जवान 24 घंटे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए तैनात हैं, और अब तक हमलोगों ने एक हजार से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया है.
संबंधित – जानिये राजू श्रीवास्तव को कब आएगा होश?
केंद्रीय जल विभाग द्वारा गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर का आंकड़ा
केंद्रीय जल आयोग विभाग के अनुसार सोमवार की सुबह छह बजे गंगा का जलस्तर 71.75 मीटर था, और आठ बजे यह बढ़कर 71.77 मीटर हो गया, गंगा नदी के बढ़ते हुए जलस्तर के कारण दोपहर 12 बजे तक जलस्तर 71.81 मीटर तक पहुंच गया, और शाम को छह बजे तक इसका आंकड़ा 71.81 मीटर को पार करके 71.87 मीटर हो गया.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में घुसा पानी की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.