आज हम आपको जी20 क्या है? (G20 Kya Hai), जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit)के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
विश्व के 20 देशो के वित्त मंत्रियो तथा सेन्ट्रल बैंक के गवर्नरो का समूह सम्मेलन G20 कहलाता है, G20 के समूह में 19 देश तथा यूरोपीय संघ सम्मिलित होते हैं. G20 का प्रतिनिधत्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय केंद्रीय बैंक के द्वारा किया जाता है. G20 समूह सम्मेलन में 20 देशो के अध्यक्षों की वार्षिक बैठक होती है, इस सम्मेलन को G20 शिखर सम्मेलन के नाम से भी जाना जाता है.
G20 शिखर सम्मेलन के उद्देश्य (G20 Shikhar Sammelan ke uddeshy)
G20 शिखर सम्मेलन के दौरान सभी मंत्री आपस में बैठकर देश के आर्थिक संकट, आतंकवाद, मानव तस्करी, जल संकट, स्वास्थ्य, प्रवासन, जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग आदि प्रमुख बातों पर चर्चा करते हैं, और परस्पर अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सहयोग पर भी विचार-विमर्श करते हैं.
G20 शिखर सम्मेलन दुनिया के महत्वपूर्ण संगठनों के साथ मिलकर कार्य करता है, यह समूह घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वित्तीय व्यापार का 75 प्रतिशत से भी अधिक तथा विश्व का लगभग दो-तिहाई जनसंख्या का स्वयं प्रतिनिधित्व करता हैं. इस समूह को विश्व के महत्वपूर्ण देशों के मध्य अनौपचारिक बातें करने और परस्पर सहयोग दृढ करने में सहायता प्राप्त होती है.
G 20 शिखर सम्मेलन की स्थापना कब की गई? (G20 Shikhar Sammelan ki sthapna kab ki gai)
विश्व के प्रमुख देशो के संगठन G7 ने एक नए संगठन की शुरुआत 25 सितम्बर 1999 में अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में की, जिसका नाम G20 रखा गया, एशिया के वित्तीय संकट के पश्चात वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों ने इस बैठक को पहली बार 2008 में 14-15 नवंबर को आयोजित किया था, इस सम्मेलन का आरंभ एशिया में आये वित्तीय संकट को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति ने किया.
संबंधित : – अमीर बनने के बिजनेस
G20 का अंतिम शिखर सम्मलेन (G20 Ka Antim Shikhar Sammelan)
G20 के अंतिम शिखर सम्मलेन की बैठक जापान के ओसाका शहर में आयोजित की गयी थी, इस शिखर सम्मेलन के भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था, इस सम्मेलन का आयोजन जापान देश में पहली बार किया गया था, इस सम्मेलन की अध्यक्षता शिंजो अबे द्वारा की गई थी.
G-20 में सम्मिलित देशों के नाम (G20 Shikhar Sammelan me sammilit desh ke name)
G-20 समूह सम्मेलन में कुल 19 देश और यूरोपीय संघ सम्मिलित है. उन 19 देशों के नाम नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं:-
1- रूस
2- सऊदी अरब
3- दक्षिण अफ्रीका
4- कनाडा
5- चीन
6- फ्रांस
7- जर्मनी
8- भारत
9- इंडोनेशिया
10- इटली
11- जापान
12- कोरिया गणराज्य
13- मैक्सिको
14- अर्जेंटीना
15- ऑस्ट्रेलिया
16- ब्राजील
17- तुर्की
18- यूनाइटेड किंगडम
19- संयुक्त राज्य अमेरिका
संबंधित : – जानिए कब लांच होगी टाटा मोटर्स की पंच इलेक्ट्रिक कार: कीमत, रेंज, फीचर्स
G20 शिखर सम्मेलन का मुख्यालय (G20 shikhar sammelan ka mukhyalay)
G20 शिखर सम्मेलन में मुख्य रूप से 20 देशों को सम्मिलित किया गया है, G20 का कोई मुख्यालय नहीं बनाया गया है, क्योंकि प्रतिवर्ष इसका आयोजन अलग – अलग देशों में किया जाता है, इसमें अन्य देशों के प्रधानमंत्री को भी अतिथि के रूप में बुलाया जाता है, जो बैठक में अपनी राय भी दे सकते हैं, और सबकी सहमति से निर्णय भी ले सकते हैं.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको G20 क्या होता है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.