सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा की रंगत चली जाती है रूखी त्वचा हो जाती है लोग कई मॉश्चराइजर क्रीम लगाते हैं इसके बाबजूद चेहरे पर ग्लो नजर नहीं आता स्किन रुखी नजर आती है. ऐसे में आप घर में बने कुछ चीजों से त्वचा को मुलायम करने के साथ साथ कई स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं आपको बता दें घर में लगे फूलों से आप चकदार और मुलायम त्वचा पा सकते हैं.
फूल ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जो बिना किसी नुकसान के हर तरह के स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में कारगर है. फूलों में विटामिन सी, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो त्वचा की हर समस्या को दूर कर उन्हें खूबसूरत और चमकदार बनाता है. आइए जानते हैं फूलों के बारे में जो आप के स्किन के लिए चमत्कारी हैं .
गुलाब के फूल

जी हां गुलाब जल का तो प्रयोग आप सभी किसी न किसी प्रकार से करते होंगे गुलाब जल रात में लगाने से चेहरे में निखार आती है और रात के समय गुलाब के दो चार पत्ते को दूध में डाल कर रख दें सुबह इसमें एक चुटकी नमक डालकर बारीक पेस्ट बना लें उसके बाद चेहरे पर आधे घंटे तक लगाएं रखे उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें सप्ताह में दो से तीन बार करने से आपको फर्क साफ नजर आएगा.
गेंदे का फूल

सर्दियों में गेंदे के फूल की बहार आ जाती है गेंदे के फूल से चेहरे के दाग धब्बे और झाइयों को दूर किया जा सकता है इसके लिए दो लीटर की कांच की बरनी लें उसमें पानी भर लें और आठ से दस गेंदे की पंखुड़ियों को तोड़कर डाल दें इसके बाद इसे तेज धूप में रख दें दूसरे दिन गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को निकाल लें फिर से इन्हें धूप में रख दें और ध्यान रखें बरनी के पानी को फेंके नहीं इन पानी से रोजाना अपने चेहरे को धोएं इस पानी को आप टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं . गेंदे की पंखुड़ियां जब सुख जाएं तो उसका पाउडर बनाकर रख लें और फेस पैक की तरह फेस पर लगाएं इससे चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा मिलेगा.
कैलेंडुला के फूल

ये फूल केवल ठंड के मौसम में होते हैं ठंड में फूलों को सुखाकर डिब्बे में रखने से ये कभी खराब नहीं होते जब भी कभी चेहरे पर फोड़ी फुंसी हो जाए तो इसे पीसकर लगाने से राहत मिलती है.
गुड़हल के फूल

इसे हिबिस्कुस का फूल भी कहते हैं इसे चमत्कारी फूल भी कहा जाता है ये एक ऐसा फूल है जो कई बीमारियों बाल और त्वचा के लिए कारगर साबित हुआ है आयुर्वेद में गुड़हल के फूल को औषधि के रूप में माना गया है. आज हम इसके स्किन के चमत्कारी फायदों के बारे में बताएंगे इसके पत्तों को पीसकर थोड़ा पानी और शहद मिलाकर स्किन पर लगाने से दाग , धब्बे , झुर्रियों से छुटकारा मिलता है और सर्दियों में त्वचा चमकदार बनी रहती है स्किन को टाइट रखने में भी ये फूल लाभकारी है.
सदाबहार के फूल

इसके फूल और पत्तियां त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं. इसके लिए आपको इसके फूल और पत्तियों को बराबर मात्रा में लेकर थोड़ा गुलाबजल डाल कर पीस कर बारीक पेस्ट बना लेना है उसके बाद इसे अपने फेस पर फेस पैक की तरह लगा लीजिए और सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लेना है. नियमित रूप से इस फेस पैक के इस्तेमाल से आप की स्किन गोरी और चमकदार नजर आएगी साथ ही झुर्रियां गायब हो जाएंगी और आपका चेहरा जवां बना रहेगा.