लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कतर फीफा वर्ल्ड कप 2022 रविवार से यानी आज से शुरू हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच अल बायत स्टेडियम में खेला गया. फीफा वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से 64 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के लीग चरण में कुल 48 मैच खेले जाएंगे, जिसमें शीर्ष 16 टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी. करीब एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा.
टली थी उद्घाटन समारोह की तारीख
आपको बता दें कि उद्घाटन समारोह पहले 21 नवंबर को होना था, लेकिन फीफा ने फिर से कतर के कहने पर 20 नवंबर की तारीख फाइनल की. इसके बाद जहां यह भव्य आयोजन होगा वहीं उद्घाटन मैच भी खेला जाएगा. ओपनिंग सेरेमनी में कई सितारे नजर आ सकते हैं. मशहूर BTS बैंड से लेकर नोरा फतेही के डांस परफॉर्मेंस भी आज कतर में देखे जा सकते हैं.
फीफा वर्ल्ड कप कब और कहां खेला जाएगा
फीफा वर्ल्ड कप के ये सभी मैच कतर के 8 फुटबॉल स्टेडियमों में खेले जाएंगे, जिनमें अल बायत स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम, अहमद बिन अली स्टेडियम, लुसैल स्टेडियम, स्टेडियम 974, एजुकेशन सिटी स्टेडियम और अल जानौब स्टेडियम शामिल हैं. बहरहाल, उससे पहले आइए जानते हैं कि आप फीफा वर्ल्ड कप के मैच कब और कैसे लाइव देख सकते हैं. फीफा वर्ल्ड कप का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप का पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच 20 नवंबर 2022, रविवार को यानी आज शुरू होगा. कतर और इक्वाडोर के बीच फीफा विश्व कप का पहला मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे से शुरू होगा. वहीं फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी 7:30 बजे शुरू हो गई है.
कैसे देखे फीफा वर्ल्ड कप
कतर और इक्वाडोर के बीच फीफा विश्व कप के पहले मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 एचडी पर होगा. अगर आपके टीवी में यह चैनल नहीं आता है तो इसके लिए आपको अपनी DTH कंपनी से संपर्क करना होगा और अपने पैक के लिए अलग से चैनल खरीदना होगा. कतर और इक्वाडोर के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में देख सकते हैं. वैसे इस ऐप में साइन अप करने के लिए आपके पास रिलायंस जियो का सिम होना जरूरी है, लेकिन फीफा वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है. तो आप बिना साइन अप किए भी अपने स्मार्टफोन पर लाइव मैच देख पाएंगे. VI (वोडाफोन आइडिया) भी अपने यूजर्स के लिए VI ऐप के जरिए फीफा वर्ल्ड कप को फ्री में स्ट्रीम करेगा. इसके लिए यूजर्स को बस VI ऐप को डाउनलोड या अपडेट करना होगा.