आपके लिए अपने बजट के अंदर एक अच्छा लैपटॉप का चयन करना बहुत ही कठिन कार्य होता है, क्योंकि आज मार्केट में कई तरह के अलग अलग फीचर्स वाले लैपटॉप आ गए हैं, जिनकी कीमत एक से बढ़कर एक है, तो आज हम आपको अपने इस ब्लॉग के माध्यम से 55000 के अंदर के 5 ऐसे लैपटॉप के बारे में बताएंगे जिसे लेने में आपके ज्यादा पैसे खर्च नहीं होंगे और आपको शानदार प्रदर्शन और बेस्ट क्वालिटी वाले लैपटॉप मिल जाएंगे.
तो चलिए जानते हैं, Best Laptops Under 55000 और साथ ही जानते हैं, उन लैपटॉप के फीचर्स और बैटरी लाइफ के बारे में:-
HP 15 Laptop

एचपी का लैपटॉप मूलरूप से Best Laptops Under 55000 की सूची में सबसे पहले नंबर पर आता है, क्योंकि इस लैपटॉप को अमेजॉन पर सबसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, और उपयोगकर्ताओं ने इस लैपटॉप को 5 में 4.3 स्टार की बेहतरीन रेटिंग दी है. साथ ही साथ इस लैपटॉप का अधिक वजन भी नहीं है. इस लैपटॉप का वजन केवल 1.74 किलो है, जो कि इसे कैरी करने के लिए आसान बनाता है, इस लैपटॉप की कुल प्राइस ₹39,999 है.
लैपटॉप की खासियत:-
एचपी के इस लैपटॉप का डिस्पले 15.6 इंच का है.
इस लैपटॉप में 8GB की रैम और 256GB का रोम है.
लैपटॉप की 12 घंटे तक की एवरेज बैटरी लाइफ है.
Lenovo Ideapad 3 Laptop

Lenovo का यह लैपटॉप Best Laptops Under 55000 की सूची में दूसरे नंबर पर आता है. इस लैपटॉप के अंतर्गत उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए विंडो 11, एमएस ऑफिस और बैकलिट कीबोर्ड आदि मिलते हैं, यह लैपटॉप वजन में हल्का होता है इस लैपटॉप का वजन लगभग 1.65Kg है, Lenovo के इस लैपटॉप की कीमत लगभग ₹41,876 है.
लैपटॉप की खासियत:-
Lenovo के इस लैपटॉप का डिस्प्ले 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले है.
इस लैपटॉप में 8GB की रैम और 512GB का रोम है.
इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ 7 घंटे तक है.
ASUS VivoBook 14 Laptop

ASUS VivoBook का यह लैपटॉप Best Laptops Under 55000 की सूची में तीसरे नंबर पर आता है, यह लैपटॉप विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रोफेशनल कार्यों के लिए भी बहुत उपयोगी है, क्योंकि इस लैपटॉप में विंडो 10 और एमएस ऑफिस जैसी सुविधाएं उपलब्ध होती है, इस लैपटॉप का वजन लगभग 1.6 kg है.
लैपटॉप की खासियत:-
इस लैपटॉप के स्क्रीन का साइज 14 इंच है.
इस लैपटॉप में 8GB की रैम और 256GB का रोम उपलब्ध होता है.
इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ 6 घंटे तक की होती है.
Acer Aspire 5 Laptop

Acer का यह लैपटॉप Best Laptops Under 55000 की सूची में चौथे नंबर पर आता है, यह लैपटॉप 11वें जेनरेशन वाले इंटेल कोर i5-1135G7 प्रोसेसर पर संचालित होने वाला लैपटॉप है, इस लैपटॉप को प्रभावशाली निर्माण, उत्पादकता और गेमिंग अनुभव के लिए डिजाइन किया गया है. इस लैपटॉप की टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी इसे अलग-अलग उपयोग के लिए उपयुक्त बनाती है.
लैपटॉप की खासियत
इस लैपटॉप का स्क्रीन साइज 14 इंच का होता है.
इस लैपटॉप में 8GB की रैम और 512GB की रोम होती है.
लैपटॉप की बैटरी लाइफ 10 घंटे तक की होती है.
Dell Vostro 3400 Laptop

Dell का यह लैपटॉप Best Laptops Under 55000 की सूची में पांचवी नंबर पर आता है, और इस लैपटॉप को विंडो 11 और एमएस ऑफिस जैसी सुविधाओं के साथ उपयोगकर्ताओं के सामने पेश किया जाता है, इस डेल लैपटॉप बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है, जो अंधेरे में भी इसे चलाने की अनुमति देता है. इस लैपटॉप का वजन लगभग 1.5 किलो है, जो इसे कैरी करने के लिए आसान बनाता है, Dell के इस लैपटॉप की प्राइस ₹55000 है.
लैपटॉप की खासियत:-
लैपटॉप की स्क्रीन साइज 14 इंच की है.
इसमें 8GB की रैम और 512GB का रोम होता है.