होमएजुकेशनफैशन डिजाइनिंग के लिए...

फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ? Fashion Designing

आज हम आपको फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ? Fashion Designing के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.

हम आपको बता दें, कि जब भी फैशन डिजाइन का नाम आता है तो हमें कपड़ों के फैशन का ख्याल सबसे पहले आता है, परंतु फैशन डिजाइनिंग सिर्फ कपड़ों तक ही सीमित नहीं है. फैशन डिजाइनिंग में ज्वेलरी, हैंडबैग, फुटवियर आदि भी शामिल होते हैं. अलग- अलग type के material और रंगो का प्रयोग करके कोई नया स्टाइल तैयार करना, फैशन डिजाइनिंग कहलाता है.

फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है? fashion designing course kya hai

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के इस समय में फैशन कितना तेजी से बदल रहा है, आज के समय में कोई भी फैशन ट्रेंड कर रहा है, तो कल कुछ और तरह का फैशन ट्रेंड कर रहा होता है. और यही कारण है कि दुनिया के बदलते इस तौर-तरीके में फैशन के प्रति एक नया रूप बन गया है. हम आपको बता दें कि फैशन अब केवल कपड़ों तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि फैशन एक बहुत दायरे में फैल चुका है, साथ ही फैशन दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. यही कारण है, कि फैशन को इंडस्ट्री हमेशा नया और अलग देखना चाहती है, यदि आप भी एक क्रिएटिव है और आप अच्छी ड्राइंग कर लेते हैं, तो आप फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना एक बेहतर करियर बना सकते हैं. आपके designing skills को निखारने के लिए फैशन डिजाइनिंग कोर्स एक अहम भूमिका निभाता है, और आपको एक बेहतरीन करियर प्रदान करता है.

फैसनिंग डिजाइन का कोर्स करने के लिए योग्यता fashion designing course karne ke liye yogyata

हम आपको बता दें कि इस कोर्स को करने के लिए किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि एक अच्छा फैशन डिजाइनर बनने के लिए डिजाइनिंग के प्रति रुचि और स्किल होनी चाहिए, साथ ही हम आपको बता दें कि आप अपनी 12वीं कक्षा को पास करने के बाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए किसी भी फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं.

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए आपके 12वीं कक्षा में कम से कम 45% से अधिक अंक होने चाहिए और साथ ही आपने 12th किसी govt organization board से की होनी चाहिए  तभी आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्य होते हैं.

फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ? fashion designing ke liye college batao

अगर आप भी फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो नीचे भारत के कुछ टॉप के कॉलेज दिए गए हैं जहां से आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं:-

निफ्ट दिल्ली

निफ्ट बैंगलोर

निफ्ट चेन्नई

निफ्ट पटना

निफ्ट गांधीनगर

निफ्ट हैदराबाद

पर्ल एकेडमी, दिल्ली

निफ्ट कोलकाता

सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन

पर्ल एकेडमी, जयपुर

फैशन प्रौद्योगिकी के एमिटी स्कूल

फैशन डिजाइन के सेना संस्थान

आईएमएस डिजाइन और नवाचार अकादमी, नोएडा

एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, कानपुर

वोग इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन

फैशन डिजाइनर कोर्स के सिलेबस fashion designing course ke syllabus

हम आपको बता दें कि प्रत्येक संस्थान या कॉलेज के कोर्स का प्रारूप अलग-अलग होता है. साथ ही हम आपकी जानकारी के लिए कुछ पाठ्यक्रम का उल्लेख नीचे निम्न रूप में किए हैं:-

1 साल के लिए फैशन डिजाइनिंग का सिलेबस fashion designing 1 year course syllabus

फैशन के सामान

फैशन चित्रण

फैशन बाजार

कंप्यूटर डिजाइन

फैशन प्रबंधन

उत्पाद की विशेषताएं

ड्राइंग और तकनीकी विनिर्देश

पाजी

फैशन डिजिटल डिजाइन आदि।

3 साल के लिए फैशन डिजाइनिंग का सिलेबस fashion designing 3 year course syllabus

फाउंडेशन कला

फैशन डिजाइन का परिचय

फैशन सिस्टम

कला का इतिहास

प्रतिमान बनाना

कपड़ा और कच्चा माल

फैशन डिजाइनिंग सिलेबस में पीजी डिप्लोमा fashion designing course me post graduation diploma

फैशन डिजाइनिंग प्रक्रिया

प्रस्तुति और तकनीक

प्रासंगिक डिजाइन

फैशन फंक्शन

फैशन डिजाइनिंग में करियर fashion designing me career

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में लगातार बढ़ती ही जा रही है, और यही कारण है कि इस इंडस्ट्री का धीरे-धीरे नाम ग्लोबल इंडस्ट्री होता जा रहा है, इसलिए इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए बहुत से मौके मिलते हैं तो अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर के अपना करियर किन-किन क्षेत्रों में बना सकते हैं

फैशन डिजाइनर

फैशन विपणक

फैशन अवधारणा प्रबंधक

गुणवत्ता नियंत्रक

फैशन समन्वयक

फैशन स्टाइलिस्ट

फैशन फैब्रिक डिजाइनर

फैशन फोटोग्राफी

फैशन मॉडलिंग

फैशन पत्रकार

फैशन सलाहकार

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? fashion designing course karne ke baad salary kitni milti hai

हम आपको बता दें कि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद उसकी सैलरी आपके स्किल और योग्यता पर निर्भर करती है, कि आप कितने अनुभवी और योग्य हैं, हम आपको बता दें कि एक प्रेशर लेवल की सैलरी 13000 से लेकर 20000 के बीच तक होती है. और जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता जाता है वैसे – वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है. और लगभग या 18 लाख तक भी हो सकती है.

फैशन डिजाइन कोर्स फीस fashion designing course fees

हम आपको बता दें कि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कई तरह का होता है और सभी कोर्सो की फीस अलग-अलग होती है, जिसमें ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग की फीस 600 से लगभग 16000 तक होती है. और यदि सिर्फ आप फैशन डिजाइनिंग का सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं तो उसकी फीस आपको 5000 से 600000 तक होगी. अगर आप फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन करना चाहते है, तो यह फीस 10 हज़ार से 5,50000 तक हो सकती है. और अगर आप फैशन डिजाइनिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी फीस 10,000 से लेकर 50,0000 तक हो सकती है. और यदि आप फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं. तो इस की फीस 6500 से लेकर 4,00000 के बीच होती है.

आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ? Fashion Designing की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.

आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए : –

10वीं के बाद क्या करें?

डीएम (DM) क्या होता है? DM Kaise Bane

IIT Kya Hai? आई आई टी का कोर्स करने के बाद वेतन कितनी मिलती है?

CA Kya Hota Hai? CA का कोर्स कितने साल का होता है?

एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) क्या है? रोल नंबर से एडमिट कार्ड कैसे निकाले? Admit Card

बीबीए कोर्स क्या है? BBA कोर्स फीस, जॉब, सैलरी जानें। BBA Course

बी फार्मा क्या है? बैचलर ऑफ फार्मेसी कैसे करें? B Pharmacy Course

डीसीए क्या होता है? डीसीए कंप्यूटर कोर्स की जानकारी | DCA Course in Hindi

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

निःशुल्क सिलाई मशीन योजना 2023 – Haryana Free Sewing Machine Scheme 2023

फ्री सिलाई मशीन योजना 2023:- फ्री सिलाई मशीन योजना की शुरुआत...

हरियाणा फ्री स्कूटी योजना 2023 – Haryana Free Scooty Scheme 2023

हरियाणा फ्री स्कूटी योजना:- हरियाणा सरकार द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों/कॉलेज में...

980+ जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | सामान्य ज्ञान | GK Questions in Hindi | General Knowledge

980+ General Knowledge Question and Answer in Hindi - सामान्य ज्ञान कई विषयों पर आधारित होता है, जैसे इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, साहित्य, कला, संस्कृति, सामाजिक मुद्दे आदि। नीचे कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई है: भारतीय इतिहास: भारत के इतिहास का अध्ययन भारतीय...

Hair care: मैं अपने बालों को प्राकृतिक रूप से तेजी से और घना कैसे बना सकता हूँ?

बालों को लंबा करने या घने बालों की इच्छा सबके मन में महसूस होती है। जबकि बाल मानव शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऊतक हैं, ट्राइकोलॉजिकल सोसायटी के अनुसार, विकास की औसत दर 0.5 से 1.7 सेंटीमीटर प्रति माह या कहीं भी लगभग दो से...

Ram Mandir Ayodhya : – जानिए राम मंदिर के बनने में किस-किस का अमूल्य योगदान रहा है

Ram Mandir Ayodhya : - "राम मंदिर" का निर्माण भारत के अयोध्या नगर में होने वाला है, और इसमें कई लोगों का योगदान हो रहा है। यह एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है, और इसमें कई लोगों की भागीदारी है। कुछ मुख्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और...

कोर्ट मैरिज क्या है ? Court Marriage कैसे करें , आवश्यक दस्तावेज और शुल्क

हमारी फिल्मों में भारत में शादियों की बहुत गलत व्याख्या की जाती है। इसे एक जोड़े के रूप में चित्रित किया गया है जो रजिस्ट्रार के पास जा रहे हैं और अपने दोस्तों की उपस्थिति में शादी कर रहे हैं। दरअसल, अगर आप कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं...

Skin Care Tips in Hindi: ठंड के मौसम में अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए 10 तरीके

सभी शीतकालीन टुकड़े बर्फ से नहीं बने होते हैं। ठंड का मौसम, अपनी कम सापेक्ष आर्द्रता के साथ, हमारी त्वचा पर कहर बरपाता है, जिससे यह शुष्क और परतदार हो जाती है। न केवल हवा शुष्क होती है, बल्कि घर के अंदर का ताप त्वचा की नमी...

Ram Mandir Update: 22 जनवरी को अयोध्या न आएं, ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी और राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव?

इस महीने उद्घाटन से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शनिवार को मीडिया वालों से बात की और 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों के लिए एक...

Study Tips: परीक्षा के लिए पढ़ाई पर फोकस कैसे करें?

क्या आपको पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र करने में परेशानी होती है? विस्तारित अध्ययन सत्रों के लिए फोकस बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चाहे आप माध्यमिक विद्यालय के छात्र के रूप में महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या स्नातक के रूप में शोध...

प्रेग्नेंट (गर्भवती) कैसे हों, जाने आसान उपाय — Pregnant kaise hote hai?

यदि आप बच्चे के लिए प्रयास कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं, तो आप शायद बहुत अधिक उत्साह और प्रत्याशा महसूस कर रहे हैं। और सही भी है! लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे, गर्भवती होना केवल यौन संबंध बनाने का मामला नहीं...

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है आज भारत वर्ल्ड कप ओडीआई का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और बैटिंग करने का फैसला लिया है शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं इस वजह...

जानिए आज 07 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 07 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 06 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 06 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 05 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 05 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

आज हम आपको फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ? Fashion Designing के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.

हम आपको बता दें, कि जब भी फैशन डिजाइन का नाम आता है तो हमें कपड़ों के फैशन का ख्याल सबसे पहले आता है, परंतु फैशन डिजाइनिंग सिर्फ कपड़ों तक ही सीमित नहीं है. फैशन डिजाइनिंग में ज्वेलरी, हैंडबैग, फुटवियर आदि भी शामिल होते हैं. अलग- अलग type के material और रंगो का प्रयोग करके कोई नया स्टाइल तैयार करना, फैशन डिजाइनिंग कहलाता है.

फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है? fashion designing course kya hai

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के इस समय में फैशन कितना तेजी से बदल रहा है, आज के समय में कोई भी फैशन ट्रेंड कर रहा है, तो कल कुछ और तरह का फैशन ट्रेंड कर रहा होता है. और यही कारण है कि दुनिया के बदलते इस तौर-तरीके में फैशन के प्रति एक नया रूप बन गया है. हम आपको बता दें कि फैशन अब केवल कपड़ों तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि फैशन एक बहुत दायरे में फैल चुका है, साथ ही फैशन दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. यही कारण है, कि फैशन को इंडस्ट्री हमेशा नया और अलग देखना चाहती है, यदि आप भी एक क्रिएटिव है और आप अच्छी ड्राइंग कर लेते हैं, तो आप फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना एक बेहतर करियर बना सकते हैं. आपके designing skills को निखारने के लिए फैशन डिजाइनिंग कोर्स एक अहम भूमिका निभाता है, और आपको एक बेहतरीन करियर प्रदान करता है.

फैसनिंग डिजाइन का कोर्स करने के लिए योग्यता fashion designing course karne ke liye yogyata

हम आपको बता दें कि इस कोर्स को करने के लिए किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि एक अच्छा फैशन डिजाइनर बनने के लिए डिजाइनिंग के प्रति रुचि और स्किल होनी चाहिए, साथ ही हम आपको बता दें कि आप अपनी 12वीं कक्षा को पास करने के बाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए किसी भी फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं.

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए आपके 12वीं कक्षा में कम से कम 45% से अधिक अंक होने चाहिए और साथ ही आपने 12th किसी govt organization board से की होनी चाहिए  तभी आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्य होते हैं.

फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ? fashion designing ke liye college batao

अगर आप भी फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो नीचे भारत के कुछ टॉप के कॉलेज दिए गए हैं जहां से आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं:-

निफ्ट दिल्ली

निफ्ट बैंगलोर

निफ्ट चेन्नई

निफ्ट पटना

निफ्ट गांधीनगर

निफ्ट हैदराबाद

पर्ल एकेडमी, दिल्ली

निफ्ट कोलकाता

सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन

पर्ल एकेडमी, जयपुर

फैशन प्रौद्योगिकी के एमिटी स्कूल

फैशन डिजाइन के सेना संस्थान

आईएमएस डिजाइन और नवाचार अकादमी, नोएडा

एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, कानपुर

वोग इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन

फैशन डिजाइनर कोर्स के सिलेबस fashion designing course ke syllabus

हम आपको बता दें कि प्रत्येक संस्थान या कॉलेज के कोर्स का प्रारूप अलग-अलग होता है. साथ ही हम आपकी जानकारी के लिए कुछ पाठ्यक्रम का उल्लेख नीचे निम्न रूप में किए हैं:-

1 साल के लिए फैशन डिजाइनिंग का सिलेबस fashion designing 1 year course syllabus

फैशन के सामान

फैशन चित्रण

फैशन बाजार

कंप्यूटर डिजाइन

फैशन प्रबंधन

उत्पाद की विशेषताएं

ड्राइंग और तकनीकी विनिर्देश

पाजी

फैशन डिजिटल डिजाइन आदि।

3 साल के लिए फैशन डिजाइनिंग का सिलेबस fashion designing 3 year course syllabus

फाउंडेशन कला

फैशन डिजाइन का परिचय

फैशन सिस्टम

कला का इतिहास

प्रतिमान बनाना

कपड़ा और कच्चा माल

फैशन डिजाइनिंग सिलेबस में पीजी डिप्लोमा fashion designing course me post graduation diploma

फैशन डिजाइनिंग प्रक्रिया

प्रस्तुति और तकनीक

प्रासंगिक डिजाइन

फैशन फंक्शन

फैशन डिजाइनिंग में करियर fashion designing me career

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में लगातार बढ़ती ही जा रही है, और यही कारण है कि इस इंडस्ट्री का धीरे-धीरे नाम ग्लोबल इंडस्ट्री होता जा रहा है, इसलिए इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए बहुत से मौके मिलते हैं तो अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर के अपना करियर किन-किन क्षेत्रों में बना सकते हैं

फैशन डिजाइनर

फैशन विपणक

फैशन अवधारणा प्रबंधक

गुणवत्ता नियंत्रक

फैशन समन्वयक

फैशन स्टाइलिस्ट

फैशन फैब्रिक डिजाइनर

फैशन फोटोग्राफी

फैशन मॉडलिंग

फैशन पत्रकार

फैशन सलाहकार

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? fashion designing course karne ke baad salary kitni milti hai

हम आपको बता दें कि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद उसकी सैलरी आपके स्किल और योग्यता पर निर्भर करती है, कि आप कितने अनुभवी और योग्य हैं, हम आपको बता दें कि एक प्रेशर लेवल की सैलरी 13000 से लेकर 20000 के बीच तक होती है. और जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता जाता है वैसे - वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है. और लगभग या 18 लाख तक भी हो सकती है.

फैशन डिजाइन कोर्स फीस fashion designing course fees

हम आपको बता दें कि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कई तरह का होता है और सभी कोर्सो की फीस अलग-अलग होती है, जिसमें ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग की फीस 600 से लगभग 16000 तक होती है. और यदि सिर्फ आप फैशन डिजाइनिंग का सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं तो उसकी फीस आपको 5000 से 600000 तक होगी. अगर आप फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन करना चाहते है, तो यह फीस 10 हज़ार से 5,50000 तक हो सकती है. और अगर आप फैशन डिजाइनिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी फीस 10,000 से लेकर 50,0000 तक हो सकती है. और यदि आप फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं. तो इस की फीस 6500 से लेकर 4,00000 के बीच होती है.

आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ? Fashion Designing की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.

आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए : –

10वीं के बाद क्या करें?

डीएम (DM) क्या होता है? DM Kaise Bane

IIT Kya Hai? आई आई टी का कोर्स करने के बाद वेतन कितनी मिलती है?

CA Kya Hota Hai? CA का कोर्स कितने साल का होता है?

एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) क्या है? रोल नंबर से एडमिट कार्ड कैसे निकाले? Admit Card

बीबीए कोर्स क्या है? BBA कोर्स फीस, जॉब, सैलरी जानें। BBA Course

बी फार्मा क्या है? बैचलर ऑफ फार्मेसी कैसे करें? B Pharmacy Course

डीसीए क्या होता है? डीसीए कंप्यूटर कोर्स की जानकारी | DCA Course in Hindi