जन्मदिन को लेकर सभी उत्साहित रहते हैं चाहें वो आम इंसान हो या कोई प्रसिद्ध हस्ती. एक साल के लंबे इंतजार के बाद सभी की लाइफ में ये सुनहरा पल आता है और लोग धूम धाम से अपना जन्मदिन मनाते हैं.
आज 4 नवंबर हैं आज कई लोगों का जन्मदिन होगा सभी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. आज हम बात करेंगे देश की कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के जन्मदिन के बातें चलिए जानते हैं आज किन फेमस पर्सनैलिटी का बर्थडे है.
तब्बू
तब्बू हिंदी सिनेमा जगत की एक प्रसिद्ध और बेहद टैलेंटेड अभिनेत्री में शुमार हैं. ये भी आज के दिन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं इनका जन्म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में हुआ था. इन्होंने हिंदी के अलावा अंग्रेजी, मराठी, तमिल , मलयालम और बंगाली फिल्मों में काम किया है इन्हें 6 बार फिल्फेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है और भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से नवाजा जा चुका है तब्बू बॉलीवुड की जानी मानी और बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार हैं.
मिलिंद सोमन
ये एक भारतीय अभिनेता मॉडल हैं मिलिंद भी अपना बर्थडे आज के दिन धूम धाम से मनाते हैं इनका जन्म 4 नवंबर 1965 को स्कॉटलैंड में हुआ था मिलिंद सोमन ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडल किया था. इसके बाद अपने अभिनय करियर की शुरुआत इन्होंने छोटे पर्दे से की मिलिंद ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2000 में आई फिल्म 16 दिसंबर से की थी, इसके बाद एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आएं . फिलहाल अभी कई वेब सीरीज में अभिनय करते नजर आएं हैं .
सिद्धार्थ गुप्ता
यह एक एक्टर हैं इनका जन्म 4 नवंबर 1993 को देहरादून में हुआ था. एक्टर भी अपना जन्मदिन आज के दिन अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते हैं शुरुआत में इन्होंने इंजिनियरिंग की पढ़ाई की फिर इन्हें एहसास हुआ कि इन्हें एक्टर बनना है उसके बाद वे मुंबई आ गए एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने के लिए.
शकुंतला देवी
शकुंतला देवी वो शख्सियत हैं जिन्होंने भारत में इतिहास रच दिया इनका जन्म 4 नवंबर 1929 बैंगलोर में हुआ था. यह देश की एक महान गणितज्ञ थीं जिनका दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज चलता था इसलिए इन्हें ह्यूमन कंप्यूटर कहा कर बुलाया जाता था उस दौर में जब ना तो कंप्यूटर था ना ही कैलकुलेटर इसके बिना मिनटों में शकुंतला अपनी काबिलियत के दम पर गणित के कठिन से कठिन सवाल को जुबानी हल कर देती थीं. शकुंतला देवी उन महिलाओं में से हैं जो अपनी स्पीड और गणित में अपनी काबिलियत के दम पर 1985 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया. आज भले ही वे इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी काबिलियत को आज भी सराहा जाता है.
सुभाष गोपीनाथ
सुभाष गोपीनाथ एक ऐसा नाम जिसने महज 14 वर्ष की आयु में ग्लोबल इंक स्टार्टअप की शुरुआत की थी. आज सुभाष बड़े बड़े बिजनेस मैन में शुमार हैं. इनका जन्मदिन भी 4 नवंबर को आता है बता दें इस महान हस्ती का जन्म 4 नवंबर 1985 को कर्नाटक में हुआ था. जिस उम्र में बच्चे खेलते कूदते हैं मौज मस्ती में जीवन जीते हैं उस उम्र में सुभाष की सोच बाकि बच्चों से अगल थी तभी तो 14 साल की उम्र में इन्होंने ग्लोबल इंक कंपनी खड़ा करने के लिए पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा लिया और आज ग्लोबल इंक कंपनी के CEO और फाउंडर के तौर पर जाने जाते हैं.
इनके अलावा आज कई महान हस्तियों का जन्मदिन है जैसे
रीता भादुरी – भारतीय अभिनेत्री
गुंजन वालिया -टीवी एक्ट्रेस
रित्विक घटक- बंगाली फिल्म मेकर और राइटर
जमनालाल बजाज – इंडियन एक्टिविस्ट
मिंक बरार – इंडियन मॉडल एंड एक्ट्रेस
छोटू राम – फ्रीडम फाइटर
वी बी- राजेंद्र प्रसाद – फिल्म मेकर