हर कोई अपने जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित रहता है एक साल के इंतजार के बाद जब बर्थडे की तारीख आती है तो लोग धूम धाम से अपना या अपने करीबियों का जन्मदिन मनाते हैं ये किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्त्वपूर्ण दिन होता है. कई लोग ऐसे हैं जो अपने पसंदीदा कलाकार या देश के प्रसिद्ध हस्तियों के जन्मदिन के बारे में जानने के इच्छुक रहते हैं.
आज हम आपको देश की फेमस पर्सनैलिटी के बारे में बताएंगे जिनका आज जन्मदिन है वैसे तो आज बहुत से लोगों का जन्मदिन होगा लेकिन साथ ही कुछ महान हस्तियां भी आज के दिन यानि 3 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं चलिए एक नजर डालते हैं आज किन महान हस्तियों का जन्मदिन है.
पृथ्वीराज कपूर
हिंदी सिनेमा के जनक और युगपुरुष पृथ्वीराज कपूर का आज जन्मदिन है इनका जन्म 3 नवंबर 1906 को हुआ था हिंदी सिनेमा में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. पृथ्वीराज कपूर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत पेशावर के एक थिएटर ग्रुप से की थी इसके बाद 1928 में सपनों की नगरी मुंबई आ गए और यहां पर 1944 में इन्होंने देश दुनिया में मशहूर पृथ्वी थिएटर की नींव रखी उसके पूरा कपूर खानदान बॉलीवुड में ही अपना करियर बनाया.
पूनम सिन्हा
पूनम सिन्हा अभिनेत्री राजनीतिज्ञ और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी हैं ये भी अपना जन्मदिन आज के दिन मनाती हैं इनका जन्म 3 नवंबर 1949 को हैदराबाद में हुआ है.बता दें पूनम सिन्हा को 1968 में मिस यंग इंडिया के ताज से भी नवाजा जा चुका है. शत्रुघ्न सिन्हा से शादी के बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर को छोड़ परिवार को चुना इन्होंने बॉलीवुड के अलावा राजनीति के क्षेत्र में भी हाथ आजमाया है 2019 में इन्होंने लखनऊ से विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा. जानकारी के लिए आप को बता दें पूनम सिन्हा खुबसूरत अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की मां हैं.
सोनाली कुलकर्णी
यह ये भारतीय अभिनेत्री हैं इनका जन्मदिन भी 3 नवंबर को आता है इनका जन्म 3 नवंबर 1974 को पुणे में हुआ है. हिंदी के अलावा सोनाली ने कई मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया है.
मोनाली ठाकुर
मोनाली ठाकुर एक भारतीय प्लेबैक सिंगर हैं इनका बर्थडे भी 3 नवंबर को आता है आज की दिन मोनाली अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करती हैं. उनका जन्म 3 नवंबर 1985 को बंगाली परिवार में हुआ था. इन्होंने बॉलीवुड के फिल्मों में एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए हैं इनकी जादुई आवाज लोगों के कानों में अब तक गूंजती है.
हिमांश कोहली
हिमांश कोहली एक इंडियन एक्टर हैं ये भी अपना बर्थडे आज यानि 3 नवंबर 1989 को इन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू दिव्या कुमार की फिल्म यारियां से की थी जिसे दर्शकों खूब पसंद किया इससे पहले इन्होंने अपने करियर की शुरूआत रेडियो मिर्ची पर बतौर आरजे की थी.
सौम्या टंडन
ये एक टीवी अभिनेत्री हैं भाभी जी घर पर हैं से फेम पाने वाली सौम्या टंडन का भी आज जन्मदिन है इनका जन्म 3 नवंबर 1984 को भोपाल में हुआ है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल किया था लेकिन इन्हें टीवी सीरियल ‘ भाभी जी घर पर हैं’ में अनिता भाभी के किरदार से मिला.
इसके अलावा आज कई मशहूर हस्तियों का जन्मदिन है जैसे
करण पॉल- इंडियन बिजनेसमैन
हसमुख अधिया- इंडियन एडमिनिस्ट्रेटीव ऑफिसर
एच जे कनिया -भारत के पहले चीफ जस्टिस
जय सिंह – जयपुर के महाराजा
रानी चटर्जी -भोजपुरी एक्ट्रेस
नव-रैपर
लक्ष्मीकांत बेर्डे -इंडियन एक्टर