आज यानी 15 नवंबर 2022 को देश में कई प्रसिद्ध और इतिहासकार व्यक्ति का जन्मदिन है, जिसे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, इन प्रसिद्ध और इतिहासकार लोगों के जन्मदिन को लेकर बच्चे हो, बूढ़े हो या जवान सभी काफी उत्साहित रहते हैं. परंतु जब बात प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्मदिन की आती है, तो यह चर्चा का विषय बन जाता है. और सभी उनके जन्मदिन के बारे में जानने के लिए सभी एक्साइटेड रहते हैं.
तो आज हम आपको देश के कई प्रसिद्ध व्यक्ति जिनका आज जन्मदिन है, उनके बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं आज किन महान हस्तियों का जन्मदिन है.
कार्नेलिया सोराबजी
कार्नेलिया सोराबजी (Cornelia Sorabji) भारत की पहली बैरिस्टर महिला थी, इनका जन्म नासिक शहर में 15 नवम्बर 1866 में हुआ था, कार्नेलिया सोराबजी एक समाज सुधारक के साथ ही साथ एक लेखिका भी थीं. जिन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी है. साथ ही हम आपको बता दें कि कार्नेलिया सोराबजी ऐसे समय में बैरिस्टर बनी थीं, जब इस क्षेत्र में महिलाओं को वकालत आदि का अधिकार प्राप्त नहीं था. कार्नेलिया सोराबजी ने बैरिस्टर बनने के बाद महिलाओं को कानूनी परामर्श देना शुरू कर दिया. और महिलाओं के लिए वकालत का पेशा शुरू करने की मांग की, जिसे सरकार ने स्वीकार किया और महिलाओं के लिए भी वकालत में पद जारी किया गया. कार्नेलिया सोराबजी के इस कार्य के लिए सन 2012 में लंदन के लिंकन इन में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया था.
बिरसा मुण्डा
बिरसा मुंडा एक आदिवासी नेता और प्रसिद्ध लोक नायक थे, बिरसा मुंडा को कई राज्य की आदिवासी जनजातियों में भगवान के रूप में पूजा जाता है, बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवम्बर 1875 को रांची जिले के अलीहतु नामक गांव में हुआ था, इनका जन्म रांची के गरीब किसान के यहां हुआ था, बिरसा मुंडा के पिता का नाम सुगना मुंडा और उनकी माता का नाम कर्मी हटू था, बिरसा मुंडा ने अंग्रेजो के खिलाफ कई संघर्षशील लड़ाइयां लड़ी, और जीत भी स्थापित की परंतु एक विद्रोह के दौरान सन 1900 में आदिवासी लोंगो को संगठित देखकर ब्रिटिश सरकार ने आरोप में गिरफ्तार कर लिया, और उन्हें 2 साल का दंड दे दिया.
ज्योति प्रकाश निराला
भारतीय वायु सेना के कमांडो ज्योति प्रकाश निराला का जन्म रोहतास जिला बिहार के बदलाडीह नामक गांव में 15 नवम्बर 1986 को हुआ था. ज्योति प्रकाश निराला ने वर्क 2005 में ज्योति प्रकाश निराला ने भारतीय वायु सेना में प्रवेश किया था. ज्योति प्रकाश निराला भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडों में से एक थे. यह कश्मीर के एक युद्ध में शहीद हो गए थे, कॉर्पोरल ज्योति प्रकाश निराला को 26 जनवरी 2018 को ‘गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘अशोक चक्र’ से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जाबांज निराला को मरणोपरान्त का यह सम्मान दिया, जिसे उनकी पत्नी और मां ने ग्रहण किया.
सानिया मिर्ज़ा
सानिया मिर्ज़ा भारत की तरफ से खेलने वाली एक अनुभवी टेनिस खिलाड़ी हैं, इनका जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था, इनके पिता का नाम इमरान मिर्जा और माता का नाम नसीमा मिर्जा है, यह एकमात्र ऐसी महिला टेनिस खिलाड़ी बनी जिसने 2003 से 2013 में लगातार एक दशक तक महिला टेनिस संघ के एकल और डबल में शीर्ष भारतीय टेनिस खिलाड़ी के रूप में अपना स्थान बनाए रखा, और सानिया मिर्जा के बाद एकल प्रतियोगिता से उनकी सेना वृद्धि का स्थान अंकिता रैना को प्राप्त हो गया.
इसके अलावा जानिए इन लोकप्रिय हस्तियों का भी आज जन्मदिन है, जैसे:-
शैलीन डियान – शैलीन डियान वुडली एक अमेरिकी अभिनेत्री हैं. जिनका जन्म 15 नवंबर 1991 में सैन बर्नार्डिनो के कैलिफ़ोर्निया में हुआ था.
विलियम पिट – विलियम पिट, चैथम के प्रथम अर्ल, पीसी, एफआरएस व्हिग समूह के एक ब्रिटिश राजनेता थे, जिन्होंने 1766 से 1768 तक ग्रेट ब्रिटेन के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया. इनका जन्म 15 नवंबर 1708 को हुआ था.