आज हम आपको ईमेल आईडी क्या होती है?, ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?, ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
E – mail या इलेक्ट्रॉनिक मेल इंटरनेट का एक माध्यम होता है, जो किसी भी कंप्यूटर या अन्य उपकरण के माध्यम से पत्र भेजने के लिए उपयोग किया जाता है. ईमेल को भेजने के लिए एक E-mail address की जरूरत होती है, जो कि username और डोनेम से मिलकर बना होता है.
ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि E-mail ID एक E-mail अकाउंट के लिए विशिष्ट पहचान मानी जाती है, इसका उपयोग इंटरनेट पर E-mail संदेश भेजने या प्राप्त करने के लिए किया जाता है. E-mail के माध्यम से संदेश को सफलतापूर्वक भेजने के लिए प्रेषक और प्राप्तकर्ता दोनों के लिए एक पत्र की आवश्यकता होती है. जिसे E-mail या G-mail अकाउंट मैं बनाया जाता है, आज हम आपको E-mail बनाने की पूरी प्रक्रिया को बताएंगे.
ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया
1. अपना E – mail अकाउंट बनाने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में ब्राउज़र को ओपन करना पड़ेगा.
2. जैसे ही आप ब्राउज़र ओपन करेंगे, उसमें ऊपर आपको सर्च का ऑप्शन दिखेगा. जिसमें आपको Gmail सर्च करना है, जैसे ही आप Gmail सर्च करेंगे उसके पहले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है. क्लिक करते ही Gmail का पेज ओपन हो जाएगा.
3. जैसे ही पेज खुल जाए वैसे ही आपको Create account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे My Business अकाउंट और Myself अकाउंट, जिसमें आपको Myself अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
4. जैसे ही आप myself अकाउंट पर क्लिक करेंगे. वैसे ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपका first name और last name डालना होगा.
5. First name और Last name डालने के बाद आपको अपना G – mail का Username बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा. (याद रहे कि जो Username आप उपयोग कर रहे हैं वही Username कोई और उपयोग ना कर रहा हो)
6. यह सारी प्रक्रिया करने के बाद फिर आपको Password बनाने का ऑप्शन मिलेगा उसमें आपको Password बनाना होगा. (याद रहे पासवर्ड में कुछ अंग्रेजी के अक्षर(abc), कुछ चिन्ह(@%$&), तथा कुछ अंक(123) होना जरूरी होता है) Password डालने के बाद Next ऑप्शन पर क्लिक करें.
7. इसके बाद किसी एक Mobile Number को डाले और Next ऑप्शन पर क्लिक करें.
8. जिस नंबर को अपने उस में डाला है है उस नंबर पर आपके एक OTP आएगा अब उसको OTP को इसमें डाल कर Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें.
9. अब आपको अपना फ़ोन नंबर , Recovery Email Address, जन्मतिथि और Gender डालना है. फिर Next पर क्लिक करें.
10. इसके बाद Yes I’m in पर क्लिक करें.
11. अब Privacy and Terms खुलेगा उसमे I agree पर क्लिक करना है.
12. अब आपका Gmail अकाउंट खुल चुका है. यहाँ से Continue कर के अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड, प्रोफाइल फोटो, नाम आदि बदल सकते हैं.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग ईमेल आईडी क्या होती है?, ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?, ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
Paytm Postpaid सेवा क्या है? इसके क्या फायदे हैं?
पी.डी.एफ फाइल क्या है? मोबाइल में पीडीएफ फाइल कैसे ओपन करें?