टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने इंसानों जैसा ह्यूमनॉइड रोबोट का एक प्रोटोटाइप को दिखाया जो इंसानों की तरह सारा काम कर सकेगा. टेस्ला ऑप्टिमस रोबोट को वार्षिक AI डे के प्रेजेंटेशन के दौरान मंच पर रखा गया. इस दौरान कंपनी ने कहा ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट का प्रोटोटाइप है रोबोट पर काम और परीक्षण फरवरी 2023 से शुरू हो जाएगी. अभी रोबोट बहुत सारे काम नहीं कर पा रहा है उसपर काम जारी है और जल्द ही पूरी क्षमता के साथ ह्यूमनॉइड रोबोट मार्केट में उतरेगा इसकी कीमत 20 हजार डॉलर के लगभग बताई जा रही है.
इंसानों की तरह काम करेगा रोबोट
मस्क द्वारा दिखाए गए वीडियो में रोबोट पौधों को पानी देना, मंच पर खड़े होकर सभी के सामने हाथ हिलाना लोगों से हाथ मिलाना अपने घुटनों को ऊपर उठाना और दुनिया के सामने आकर दिखाया की वो क्या क्या कर सकता है. एलन मस्क ने खुद स्वीकार किया कि आने वाले समय में रोबोट पूरी क्षमता के साथ पेश किया जाएगा जो ऑफिस में कई तरह के काम कर सकेगा. इस ह्यूमनॉइड रोबोट को देख तो यही लग रहा है कि कुछ वक्त बाद शायद इंसानों का आधा काम ये रोबोट ही कर डालेंगे.
सम्बंधित : – क्या है Jio ग्लास और कैसे करता है यह काम? जानिए सबकुछ
क्या गरीबी खत्म कर देगा ऑप्टिमस रोबोट
टेस्ला के CEO एलन मस्क का कहना है ये रोबोट दुनिया से गरीबी खत्म कर सकता हैं. उन्होंने आगे कहा हम कोशिश कर रहे हैं जल्द से जल्द एक उपयोगी रोबोट को दुनिया के सामने पेश कर सकें. इस दौरान कंपनी के इंजीनियरों ने कहा ये कार कंपनियों में भी ऑप्टिमस क्षमताओं के तरह काम करेगा ये फर्श पर बैठने के साथ डांस भी कर सकता है. मस्क ने कहा एक ऐसा भविष्य होगा जहां कोई गरीब ना हो एक ऐसा भविष्य जहां उत्पादों और सेवाओं के मामले में आप जो चाहें प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही ये सुरक्षा के लिहाज से बहुत सुरक्षित होगा इसके साथ किसी भी तरह की छेड़ छाड़ नहीं हो सकती है. एलन मस्क ने ये भी कहा तीन से पांच साल के भीतर आम लोग भी इसे खरीदने लगेंगे.
एक दशक बाद सभी खरीदेंगे रोबोट
टेस्ला का जो ऑप्टिमस रोबोट है वो भारी भरकम सामान उठाने के साथ सामान ला और ले जा भी सकता है ये एक तरह से एकदम आम इंसान की तरह काम करेगा. इसके चेहरे पर एक स्क्रीन और लोगों से बातचीत करने के लिए एक इनरेक्टिव इंटर फेस है. टेस्ला के सीईओ का कहना है कि हमारी कोशिश रहेगी कि रोबोट पर्यावरण के अनुकूल हो और सारे काम कर सके. कंपनी दावा कर रही है की भविष्य में ह्यूमनॉइड रोबोट कार से भी सस्ता हो जाएगा और एक समय बाद लोग अपने बूढ़े माता पिता की मदद के लिए उन्हें जन्मदिन के तोहफे में रोबोट गिफ्ट करेंगे. अरबपति एलन मस्क ने कहा हमारा लक्ष्य है जल्द से जल्द आम लोगों की मदद के लिए एक उपयोगी ह्यूमनॉइड रोबोट बनाना.
सम्बंधित : – एलन मस्क की Starlink किस क्षेत्र में करती है काम ? जानिए Starlink कंपनी के बारे में
बहरहाल अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में एलन मस्क का ये रोबोट आम लोगों के लिए कितना उपयोगी साबित होता है और क्या ये इंसानों की जगह ले पता है.