अपनी दाढ़ी को सेव करवाने के लिए आपको बार-बार सैलून जाना पड़ता था, और इससे आपके अधिक पैसे भी खर्च हो जाते थे, ऐसे में आपको बहुत समस्याएं होती थी, इसी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कई कंपनियों ने एक से बढ़कर एक ट्रीमर बनाए हैं, इससे आप घर बैठे बड़े ही आसानी के साथ बिना कटे अपनी दाढ़ी सेव सकते हैं, या फिर अपना मनपसंद स्टाइल ट्राय कर सकते हैं ऐसे में आपके लिए यह निर्धारित कर पाना बहुत ही मुश्किल होता होगा कि कौन सी ट्रिमर कंपनी बेहतरीन ट्रीमर देती है, तो आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से ऐसे ट्रिमर के बारे में बताएंगे जो आपके लिए सबसे बेहतर साबित होंगे तो चलिए जानते हैं, उन्हें ट्रीमर के बारे में:-
नोवा एनएचटी 1073 यूएसबी रिचार्जेबल और कॉर्डलेस
इस ट्रीमर में बहुत ही बेहतरीन शार्प करने वाली ब्लड लगी हुई होती है, इसका रन टाइम पूरे 60 मिनट तक का होता है, स्किन फ्रेंडली परफॉर्मेंस के लिए इसमें राउंड टिप दिया गया होता है, यह ट्रीमर फास्ट चार्जिंग वाला ट्रीमर होता है, इजी मेंटेनेंस के लिए यह रिचार्जेबल और डिटैचेबल हेड के साथ आता है. स्ट्रीमर का वजन काफी कम होता है, जिसके कारण इसे बड़े ही आसानी के साथ उपयोग किया जा सकता है.
बॉम्बे शेविंग ट्रिमर
यह ट्रिमर 20 लेंथ सेटिंग्स के साथ मिलता है. इसके अतिरिक्त इसमें स्किन फ्रेंडली ब्लेड होता है जिससे इसको उपयोग करना आपके लिए सेफ हो सकता है. इस ट्रिमर को आप अपने सिर के बालों और दाढ़ी के लिए भी उपयोग कर सकते हैं. यह ट्रिमर मात्र डेढ़ घंटे में ही फुल चार्ज हो जाता है. और इसका रन टाइम 80 मिनट का होता है. यह नॉन रस्टिंग स्टेनलेस स्टील ब्लेड वाला ट्रिमर होता है. आपकी सुविधा और एक्यूरेसी के लिए इस ट्रिमर में स्मार्ट लॉक फीचर भी होते हैं.
Mi कॉर्डेड और कॉर्डलेस वाटरप्रूफ बियर्ड ट्रिमर
इस ट्रिमर में स्टील ब्लड लगी हुई होती है, जिसकी सहायता से घनी दाढ़ी को भी आसानी से ट्रिम किया जा सकता है, इसके अतिरिक्त इसमें अल्ट्रा पावरफुल बैटरी लगी हुई होती है. जिससे स्ट्रीमर को बिना रुके 90 मिनट तक उपयोग किया जा सकता है इसके LED बैटरी इंडिकेटर से आपको बैटरी के स्टेटस की जानकारी भी प्राप्त हो सकती है. यह IPX7 और वॉशेबल बॉडी के साथ मिलती है जिससे इसे क्लीन करना आपके लिए बहुत आसान हो जाता है.
फिलिप्स मल्टी ग्रूमिंग किट MG7715/65, 13-इन-1
इस ट्रिमर का आप कंप्लीट ग्रूमिंग किट के रूप में उपयोग कर सकते हैं, इससे आप घर बैठे ही परफेक्ट ट्रिमिंग बड़ी आसानी के साथ कर सकते हैं, यह स्किन फ्रेंडली बीयर्ड ट्रिमर होता है, इस ट्रीमर का उपयोग बिना रुके 120 मिनट तक किया जा सकता है, यह नॉन स्लिप रबर गृप वाला ट्रिमर होता है, इसे आप अपने चेहरे, फेस और पूरी बॉडी पर उपयोग कर सकते हैं,यह बहुत कम समय में फुल चार्ज हो जाता है.
SYSKA HT200U दाढ़ी प्रो ट्रिमर
यह ट्रीमर सबसे बेहतरीन ट्रीमर होता है, जिसे आप पूरे 40 मिनट तक कार्डलेस उपयोग कर सकते हैं, यह एडवांस टेक्नोलॉजी वाला ट्रीमर होता है जो कि बहुत ही हल्का होता है, यह एंटी स्लिप गृप के साथ मिलता है, जिससे आप इसे बहुत ही आसानी से होल्ड कर सकते हैं, इसके ब्लेड का मटेरियल स्टेनलेस स्टील का होता है, इस ट्रिमर में चार्जिंग इंडिकेटर होते हैं, जिससे चार्जिंग स्टेटस के बारे में आपको आराम से पता चल जाएगा.