ईडी ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पर कड़ी कार्रवाई की है जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ने लखनऊ दिल्ली मऊ और गाजीपुर में मुख्तर अंसारी और उसके करीबी लोगों के कई ठिकानों में छापेमारी की है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने मुख्तार अंसारी के मुहम्मदाबाद शहर में स्थित घर में भी छापा मारा है।
ईडी ने मुख्तार अंसारी के जिन करीबियों के ठिकानों में छापा मारा है उनमें गणेश मिश्रा, खान बस सर्विस के मालिक और विक्रम अग्रहरी शामिल है, इस जांच एजेंसी में ईडी की बहुत बड़ी थी भी जुड़ी हुई है।
मुख्तरअंसारी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का छापा:-
मुख्तार अंसारी की परेशानियां फिर से एक बार बढ़ती हुई नजर आ रही है, मुख्तार अंसारी काफी लंबे समय से जेल में बंद हैं,लेकिन फिर भी उनकी समस्या कम नहीं हो रही है ईडी ने फिर से एक बार मुख्तार अंसारी का काला चिट्ठा खोला है।
ईडी ने मुख्तार अंसारी के मुहम्मदाबाद शहर में रेड की और साथ ही उसके सहयोगी के कई ठिकानों में भी छापेमारी की है इसके पहले भीईडीने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी से घन शोधन के केस में घंटों पूछताछ की थी।
इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों अब्बास और उमर अंसारी को भी घेरे में लिया गया था। मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी इस बार मऊ से विधायक सीट के लिए चुना गया है।
पंजाब के रूप नगर जेल में मुख्तार अंसारी को वीआईपीट्रीटमेंट मिला
अभी हाल ही में पंजाब की आप सरकार ने मुख्तार अंसारी के पंजाब के रूप नगर जेल में बंद होने होने पर वीआईपी ट्रीटमेंट प्राप्त होने का आरोप लगाया है जिसके लिए जांच की मांग की गई थी। इस आरोप के लगने के बाद जब जांच की गई तो पता चला कि पंजाब राज्य की तत्कालीनकॉन्ग्रेस सरकार ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का केस लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ने के लिए सबसे महंगे वकील को पेशी के लिए लगाया है,और इस वकील कोएक सुनवाई के लिए11 लाख रुपएफीस दी गई है और अब तक की सुनवाई में 55 लाख रुपएफीस के तौर परदिए जा चुके हैं। इसके साथ ही सुनवाई ना होने के दिन भी वकील ने 500000 रुपए का चार्ज मांगा था।
पंजाब राज्य के जेल मंत्रीहरजोतबैन्स का कहना है कि मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस से बचाने के लिए पंजाब पुलिस ने मुख्तर अंसारी परसंदिग्ध एफ आई आर दर्ज की थी जिसे के आधार पर उसे रूपनगर जेल में रखा गया था हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया जिसके बाद मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में शिफ्ट किया गया और अभी मुख्तार अंसारी वहीं पर है। मुख्तार अंसारी पंजाब राज्य के रूपनगर जेल में 2 साल 3 महीने बंद था, उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में लाने के लिए याचिका दायर की थी।
मुख्तार अंसारी के साथ जेल में उनकी पत्नी भी थी
ईडीकी जांच के बाद पता चला कि मुख्तार अंसारी को पंजाब राज्य के रूप नगर जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा था, मुख्तार अंसारी के लिए 25 कैदियों की जगह को खाली करके उस जगह को फाइवस्टार होटल जैसा बनाया गया इसके अलावा जेल प्रशासन ने मुख्तार अंसारी कीपत्नी को भी उनके साथ रहने की इजाजत दी थी।