आज हम आपको अपने इस ब्लॉग के माध्यम से द्रव्यवाचक संज्ञा के बारे में जानकारी देंगे. इसमे हम द्रव्यवाचक संज्ञा की परिभाषा को द्रव्यवाचक संज्ञा के उदाहरण के द्वारा समझेंगे. तो चलिए जानते हैं द्रव्यवाचक संज्ञा के बारे में
द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?
वह शब्द जो किसी द्रव्य, ठोस, तरल, धातु, अधातु, पदार्थ आदि का बोध कराते हैं, उनको द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं. द्रव्यवाचक संज्ञा की गिनती नहीं कि जा सकती है. इनको किलो और लीटर के द्वारा मापा जा सकता है. उदाहरण जैसे – गैस, दूध, पानी, सोना, चांदी, तेल, गुड़, चीनी, फल, घी, सब्जी इत्यादि.
द्रव्यवाचक संज्ञा के उदाहरण
- रोहन रोज फल खाता है.
इस वाक्य में फल शब्द द्रव्य होने का बोध करता है. अतः फल शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है.
- आयुष रोज एक गिलास दूध पीता है.
इस वाक्य में दूध शब्द द्रव्य को दर्शाता है. अतः दूध सब्द एक द्रव्यवाचक संज्ञा है.
- हीरा सबसे कठोर पदार्थ होता है.
इस वाक्य में हीरा शब्द द्रव्य को दर्शा रहा है. अतः हीरा द्रव्यवाचक संज्ञा में आता है.
- भारत में सोना बहुत महंगा है.
यहाँ पर सोना एक धातु है, जो की द्रव्य को दर्शा रहा है, अतः सोना द्रव्यवाचक संज्ञा है.
- अभिनय प्रतिदिन फल खाता है.
इस वाक्य में फल द्रव्य को दर्शा रहा है अतः फल द्रव्यवाचक संज्ञा हैं.