क्या आप जानते हैं कि प्रत्येक रेलवे स्टेशन में “यात्रीगण कृपया ध्यान दें” गूजने वाली आवाज किसकी है? आपने अक्सर सफर करते हुए रेलवे स्टेशन में यह आवाज अवश्य सुनी होगी, तो आपके मन में यह प्रश्न जरूर उठा होगा कि आखिरकार यह आवाज है किसकी तो हम आपको बता दें कि यह आवाज अलग-अलग महिला की नहीं बल्कि एक ही महिला की आवाज है, इन महिला का नाम सरला चौधरी है, और यह पिछले 20 सालों से यह अनाउंसमेंट करती आ रही हैं. साल 1982 में सरला ने रेलवे अनाउंसमेंट के लिए टेस्ट दिया था. सरला जी अपने इस टेस्ट में पास हो गई, उसके बाद सरला जी को सेंट्रल रेलवे स्टेशन में दैनिक मजदूरी पर रख लिया गया, 4 साल की कड़ी मेहनत और उनकी मधुर आवाज को देखते हुए सरला जी को साल 1986 में यह पद दे दिया गया, पहले के समय में अनाउंसमेंट करना बहुत कठिन था, क्योंकि उस समय प्रत्येक रेलवे स्टेशन में जा कर यह अनाउंसमेंट करना पड़ता था.
प्रत्येक भाषाओं की उद्घोषणा
सरला जी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया, कि इससे पहले वह कई बार अलग-अलग भाषाओं में भी अनाउंसमेंट कर चुकी है. जिसे रिकॉर्ड करने के लिए 3 से 4 दिन के समय लग जाते थे. उसके बाद रेलवे स्टेशन के सभी अनाउंसमेंट डालने का काम ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम को दे दिया जाता था.
आज भी सुनाई देती है आवाज
इसके बाद स्टैंड बाय मोड पर सरला चौधरी की आवाज को विभाग ने कंट्रोल रूम में सेव कर लिया. साथ ही हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सरला जी ने कुछ निजी कारण के चलते 12 साल पहले ही इस काम को छोड़ दिया है. परंतु उनकी आवाज आज भी प्रत्येक रेलवे स्टेशन में सुनाई देती हैं, अब सरला डीएचपी विभाग में कार्यालय अधिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, सरला जी ने कहा कि, उन्हें बहुत प्रसन्नता होती है, जब लोग उनकी आवाज की तारीफ करते हैं, साथ ही बिना उनको देखे रेलवे स्टेशन पर उन्हें अपनी खुद की आवाज सुनकर बहुत अच्छा लगता है.