आज हम आपको डीएम (DM) क्या होता है? DM Kaise Bane, डीएम (DM)की सैलेरी के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
डीएम (DM) को जिले के मुख्य अधिकारी के रूप में संबोधित किया जाता है, डीएम (DM) का पूरा नाम डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट होता है.1 जिले के अंदर जितने भी पुलिस थाने आते हैं, वह सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के अंतर्गत होते हैं. अगर डीएम को माना जाए तो वह एक प्रकार का एक ही जिले का मुखिया होता है, जो उस जिले में चलने वाले सभी कामों पर अपनी निगरानी बनाएं रखता है और किसी भी अवैध काम को वह खत्म करने का काम करता है. डीएम अपने जिले के लोगों की भलाई के साथ- साथ उस जिले पर शासन व्यवस्था को भी बनाए रखता है.
डीएम(DM) कैसे बने?(DM Kaise Bane)
यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली IAS परीक्षाओं को पास करने के पश्चात ही रैंक के हिसाब से आपको विभिन्न गवर्नमेंट नौकरियां प्रदान की जाती है, उन्हीं में से एक डीएम की नौकरी भी होती है. यूपीएससी द्वारा IAS की एग्जाम को टोटल 3 चरणों में पूरा किया जाता है, इन तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पास करने के बाद अगर आपको चुना जाता है तो आपको ट्रेनिंग पर भेज दिया जाता है, और ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात आपको डीएम की पोस्ट प्रदान की जाती है.
डीएम(DM) की सैलेरी कितनी होती है? (DM Ki Salary Kitni Hoti Hai)
डीएम की नौकरी आईएएस लेवल की नौकरी होती है,इसलिए इन्हें स्टार्टिंग में ही लगभग 50000 रुपए प्रति महीने सैलरी प्रदान की जाती है और आगे बढ़ने पर यह सैलरी 2,00000 तक भी कर दी जाती है, साथ ही जैसे जैसे वेतन आयोग लागू होते जाता है, वैसे-वैसे इनकी सैलरी भी बढ़ती है.
डीएम के क्या कर्तव्य होते हैं? (DM Ke Kya Kartavya Hote Hain)
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को भी कुछ कर्तव्यों का पालन करना पड़ता है जो नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
- डीएम का कर्तव्य होता है कि वह कानून व्यवस्था की स्थापना करें.
- डीएम का कर्तव्य होता है कि जेल के साथ-साथ यह पुलिस थाने का भी निरीक्षण करता रहे.
- डीएमआईपीएस से संबंधित मुकदमों की सुनवाई भी करते हैं.
- डीएम को इतना अधिकार होता है कि वह गवर्नमेंट को जरूरी सलाह दे सकता है.
- डीएम ही सभी मुद्दों से मंडलायुक्त को अवगत कराते हैं.
- नीति आयोग को सिफारिश देना भी इनका कर्तव्य होता है.
डीएम बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए? (DM Banne Ke Liye Kya Umra Honi Chahiye)
हर वर्ग के लिये अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की जाती है जैसे कि अगर आप सामान्य वर्ग से है तो आपकी आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए, परंतु अगर आप OBC वर्ग के लिये यहाँ पर 3 साल की छूट के साथ ये आयु सीमा 21 वर्ष से 33 वर्ष कर दी गयी है साथ ही SC और ST के लिए 5 वर्ष की छुट दी जाती है और आयु सीमा 21 से लेकर 35 वर्ष कर दी गयी है.
डीएम बनने के लिए योग्यताएं? (DM Banne Ke Liye Kya Yogyata Honi Chahiye)
डीएम की पोस्ट पाने के लिए विद्यार्थी को यूपीएस सी के तहत होने वाली शिविर परीक्षाओं को अच्छे अंको से उत्तीर्ण करना होता है. इसके बाद ही वह आईएएस ऑफिसर बन पाते हैं. और आईएएस प्रमोशन के बाद ही आपको डीएम (DM) की पोस्ट प्रदान की जाती है. डीएम बनने के लिए विद्यार्थी का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको डीएम (DM) क्या होता है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
शुक्र ग्रह(Venus) शुक्र ग्रह की खोज कब और किसने की थी?
शनि ग्रह। शनि ठंडा ग्रह क्यों है
बृहस्पति ग्रह। वृहस्पति ग्रह की खोज कब और किसने की थी?
झील किसे कहते हैं? भारत की प्रमुख झीलें