सीएम आदित्यनाथ योगी ने यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली का तोहफा देते हुए सभी कर्मचारियों की दिवाली रौशन कर दी है जी हां यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने सभी सरकारी कर्मचारी , पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और मंहगाई राहत बढ़ाने का ऐलान किया है साथ ही कर्मचारियों के बोनस की भी घोषणा की है.
6908 रूपये का बोनस
आपको बता दें राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के मंहगाई भत्ते और मंहगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है साथ ही यूपी सरकार ने दिवाली पर हर एक कर्मचारी को 6908 रूपये का बोनस भी देने की बात कही है . इससे पहले कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता था, अब इसे बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है इसके साथ ही 38 फीसदी दर के भुगतान से राज्य सरकार पर 296 करोड़ मासिक व्ययभार आएगा.
तीन महीने का एरियर भी मिलेगा
सीएम योगी ने बताया कि मंहगाई भत्ता और महंगाई राहत दर में ये बढ़ोत्तरी एक जुलाई से लागू को जाएगी यानि कर्मचारियों को बीते तीन महीने का एरियर भी दिया जाएगा तो इस साल यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए ये दिवाली किसी बंपर दिवाली से कम नहीं होने वाली है अगर तीन महीने का एरियर जोड़ लिया जाए बोनस जोड़ लिया जाए सबकुछ जोड़ कर वेतन में दिया जाएगा ये कहना गलत नहीं होगा की इस बार सीएम योगी ने अपने कर्मचारियों की दिवाली बना दी.
15 लाख कर्मचारियों को बोनस
राज्य सरकार के बोनस प्राप्त करने के क्षेत्र में 15 लाख के लगभग कर्मचारी आते हैं ऐसे में मासिक उपलब्धियों की उच्चतम सीमा 7,000 रूपये के आधार पर 30 दिन का वेतन के अनुसार हर कर्मचारी को 6908 रूपये का बोनस दिए जाने पर राज्य सरकार पर कुल 1,022 करोड़ का व्ययभार आएगा.
कितना और किसे मिलेगा बोनस
जो कर्मचारी GPF योजना के अंतर्गत आते हैं उन्हें बोनस का 25 फ़ीसदी धनराशि यानि 1727 रूपये मिलेगा बचा 75 फीसदी GPF खाते में जमा हो जाएगा और जो कर्मचारी GPF योजना के लाभ से वंचित हैं उन्हें बोनस का पूरा नगद दिया जाएगा.