आज हम आपको Dimple Cheema Biography – डिंपल चीमा (विक्रम बत्रा की मंगेतर) के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
डिंपल चीमा का जन्म भारत के चंडीगढ़ में सन 1975 को हुआ था, डिंपल चीमा एक साधारण पंजाबी परिवार के रहने वाली थी, डिंपल चीमा के परिवार में सिर्फ उनकी मां और उनके पिता ही थे. डिंपल चीमा पेशे से तो एक साधारण टीचर थी, परंतु वह शहीद विक्रम बत्रा के मंगेतर के रूप में प्रसिद्ध हुई थी. देश के लिए जिन्होंने अपने प्राण गवा दिए उन विक्रम बत्रा और डिंपल की प्रेम कहानी लोगों के दिलों को छू देती हैं. डिंपल चीमा की मुलाकात एक दिन विक्रम बत्रा से कॉलेज में हुई तभी से उनकी जिंदगी बदल गई, विक्रम बत्रा और डिंपल एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे, परंतु नियति को भी यह स्वीकार नहीं था कि वह दोनों एक हो.
डिंपल चीमा की शिक्षा dimple cheema ki shiksha
डिंपल चीमा ने अपनी शुरुआती शिक्षा पंजाब के एक सरकारी स्कूल से पूरी की थी. अपनी पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद अंग्रेजी के सब्जेक्ट में MA की डिग्री हासिल करने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी में दाखिला लि थी. M.A की डिग्री हासिल करने के पश्चात डिंपल चीमा ने अपने कैरियर कोबनाने में मुख्य रूप से ध्यान दिया.
डिंपल चीमा के करियर की शुरुआत dimple cheema ka career
डिंपल चीमा ने M.A. की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात पंजाब के एक सरकारी स्कूल में सामान्य शिक्षक के रूप में पढ़ाना चालू कर दी, वह स्कूल में माध्यमिक वर्ग के बच्चों को पढ़ाती थी, डिंपल चीमा को बच्चे अति प्रिय थे यही कारण था कि बच्चों के साथ उनका वक्त आसानी से बीत जाता था और उन्हें बच्चों के साथ वक्त बिताना अच्छा भी लगता था, डिंपल चीमा बच्चों को सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी की सब्जेक्ट पढ़ाती थी.
डिंपल और विक्रम बत्रा की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई? Dimple aur vikram batra ki love story ki shuruaat kaise hui
जैसा की आप सभी सोचते होंगे कि आखिर डिंपल चीमा और विक्रम बत्रा की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई तो हम आपको बता दें कि डिंपल जी ने अपने एक इंटरव्यू में बताई थी कि उनका प्यार उनकी जिंदगी में बेहद महत्वपूर्ण था, और यही कारण था कि वह कारगिल युद्ध में विक्रम बत्रा के शहीद हो जाने के बाद आज तक शादी नहीं की, इसीलिए विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की लव स्टोरी इतनी प्रसिद्ध हुई.
डिंपल चीमा और विक्रम बत्रा की पहली मुलाकात Dimple cheema aur vikram batra ki pahli mulakat
विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की पहली बार सन् 1995 में पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में मिले थे, जहां पर डिंपल और विक्रम दोनों ही इंग्लिश में अपने M.A की डिग्री के लिए पढ़ाई करने आए थे पहले इन दोनों की दोस्ती हुई और फिर इन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. विक्रम बत्रा बचपन से ही आर्मी में जाना चाहते थे और यही कारण था कि उन्होंने बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ कर आर्मी जॉइन कर ली थी. जिस कारण से विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की मुलाकात बहुत ही कम होने लगी परंतु वह जब भी मिलते थे दोनों बहुत समय साथ में व्यतीत करते थे.
विक्रम बत्रा और डिंपल की आखिरी मुलाकात Dimple cheema aur vikram batra ki aakhri mulakat
विक्रम बात्रा और डिंपल चीमा आखिरी बार 1999 में मिले थे, जब विक्रम बत्रा होली की छुट्टियों में कारगिल युद्ध से पहले अपने घर आए थे, घर आने के बाद विक्रम बत्रा अपने पसंदीदा कैफे नेगल कैफ़े गए,क्योंकि यही वह जगह थी जहां वह अपनी मंगेतर से हमेशा मिला करते थे.
डिंपल चीमा ने यह भी कहा था कि कारगिल युद्ध के बाद उनकी और विक्रम बत्रा की शादी हुई होने वाली थी परंतु डिंपल चीमा कहीं ना कहीं इस बात को लेकर चिंतित थी इसलिए विक्रम बत्रा के जाते समय डिंपल चीमा ने उनसे कहा था, कि अपना ध्यान रखिएगा. डिंपल को इस तरह से चिंता करते हुए देखकर विक्रम बत्रा ने उनसे कहा कि या तो मैं इस युद्ध को जीतकर अपने देश का तिरंगा फहराऊंगा या फिर खुद इस तिरंगे में लिपट कर मौत की नींद सो जाऊंगा.
और हुआ भी कुछ ऐसा ही विक्रम बत्रा ने कारगिल के युद्ध में हमारे देश का तिरंगा पाकिस्तान में फहराया था. परंतु इस युद्ध को जीतने के लिए उन्हें अपने प्राणों की कुर्बानी देनी पड़ी. इस तरह विक्रम बत्रा ने अपनी आंखें मूंद ली जिसके कारण उनकी मुलाकात उनकी प्रेमिका डिंपल से कभी नहीं हुई.
विक्रम बत्रा की मृत्यु के पश्चात डिंपल चीमा का इंटरव्यू vikram batra ki mrityu ke baad dimple cheema ka interview
सन 1999 में विक्रम बत्रा की मृत्यु के पश्चात डिंपल चीमा ने आज तक शादी नहीं की, और साथ ही एक साधारण औरत की तरह अपना जीवन व्यतीत करने लगी. साल 2013 में विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा पर एक फिल्म बनाई गई जिसके रिलीज होने के बाद लोग उनके बारे में जानने के लिए तेजी से उत्सुक थे, लेकिन डिंपल चीमा कभी भी टीवी पर सामने आकर कुछ नहीं कहा.
परंतु साल 2017 में उन्होंने “The Quint” के लिए एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं को बताया, और कहा कि ऐसा एक भी दिन नहीं बीता होगा जब उन्होंने विक्रम बत्रा को याद ना किया हो, और साथ में उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ऐसा महसूस होता है कि विक्रम बत्रा उनके साथ सदैव रहते हैं.
साथ ही डिंपल चीमा अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए यह भी कहती हैं कि विक्रम हमेशा से चाहते थे कि देश का हर नौजवान अपने देश की मर्यादा और मान के लिए मर मिटने को तैयार हो जाए. इस संदेश को दुनिया तक पहुंचाने के लिए विक्रम ने अपनी जान गवा दी.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Dimple Cheema Biography – डिंपल चीमा कौन है जीवन परिचय की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए : –
गोस्वामी तुलसीदास जी का जीवन परिचय
सेल्फ इंट्रोडक्शन किसे कहते हैं? सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे दे?