यदि आप दिल्ली के नागरिक हो तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी हो सकती है. दिल्ली सरकार द्वारा बिजली बिल पर दी जा रही Subsidy योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए एक Form Fill करना होगा. यदि आप Subsidy छोड़ना चाहते हैं, तो भी आपको यह Form भरना होगा. लाखों की तादाद में लोग इसका Benefit भी उठा रहे है. इस योजना से आम- आदमी को राहत मिली है.
अधिकारियों ने साझा की जानकारी
अधिकारियों ने बताया था Consumers को बिजली बिल पर सब्सिडी मांगने या 1 October के बाद इसे छोड़ने के Option के साथ डिजिटल और भौतिक दोनों रूपों में Form उपलब्ध कराए जाएंगे. एक अधिकारी ने बताया कि बिजली विभाग बिजली बिलों के साथ फार्म संलग्न करने की योजना बना रहा है. इस Form के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक Message भी दिया है. उन्होने कहा है ‘मैं बिजली सब्सिडी का लाभ लेना चाहता हूं’, यदि उपभोक्ता सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें अपने संबंधित डिस्कॉम के क्षेत्रीय कार्यालयों में फॉर्म जमा करना होगा. Delhi Government के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बिजली विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया था कि सब्सिडी लेने या माफ करने के बारे में Consumers की प्रतिक्रिया कैसे एकत्र की जाएगी.
दिल्ली में 200 यूनिट फ्री
राजधानी दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों को दिल्ली सरकार हर महीने 200 यूनिट बिजली Free देती है. इसके अलावा जो लोग 400 यूनिट तक बिजली खपत करते है, उन्हें बिल पर सब्सिडी दी जाती है. परंतु दिल्ली सरकार की इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलता है, जिनके घर में सरकारी मीटर लगे हैं. इस हिसाब से से राष्ट्रीय राजधानी में कुल 58.18 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 47.11 लाख उपभोक्ता दिल्ली सरकार द्वारा बिजली बिलों पर दी गई सब्सिडी योजना का लाभ उठा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने कहा था कि, उन्हें कई लोगों ने Ideas दिए हैं कि जो लोग आर्थिक रूप से Capable हैं, उन्हें सब्सिडी योजना से बाहर रखा जा सकता है, क्योंकि वो आर्थिक तौर पर अपने खर्चे वहन कर सकते है. उनकी आमदनी उन्हें इस बात की इजाजत देती ही. Delhi Government ने इस बात पर ध्यान पूर्वक सोचा आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को योजना से बाहर करने का फैसला किया. सरकार को मिले सुझाव में कहा गया था कि बिजली बिल पर दी गई Subsidy के पैसे से स्कूल और अस्पताल बनाए जा सकते हैं.