आज हम आपको सीआरपीएफ क्या है? (CRPF Full Form In Hindi)के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
सीआरपीएफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस का एक अर्ध सैनिक बल है, जो कि गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है, CRPF का मुख्य कार्य राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है, CRPF का कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है, जिसकी स्थापना 27 जुलाई सन 1939 को की गई थी. अगर किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में किसी भी प्रकार का दंगा होता है, तो CRPF के जवानों को ही बुलाया जाता है, यह एक ऐसी सेना की टोली होती है, जिसको भारत के सभी राज्य में समान अधिकार प्राप्त होता है.
सीआरपीएफ का फुल फॉर्म क्या है? (CRPF Full Form In Hindi)
CRPF का फुल फॉर्म “Central Reserve Police Force” है, और इसे हिंदी में “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल” कहते हैं, सीआरपीएफ भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल होता है, इसीलिए इसे अर्धसैनिक बल भी कहा जाता है. CRPF भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत सभी कार्यों को करता है.
सीआरपीएफ का इतिहास (CRPF Ka Itihas)
CRPF सबसे प्राचीन केंद्रीय सैनिक बल में से एक है, सीआरपीएफ का नाम CRP (Crown Representative’s Police) से लिया गया था. और इसकी स्थापना क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप में सन1939 में की गई थी. और फिर आजादी के कुछ समय बाद 28 दिसम्बर 1949 संसद अधिनियम द्वारा इस अर्ध सैनिक बल का नाम बदल करके “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल” (Central Reserve Police Force) कर दिया गया था.
सन 1959 को CRPF के एक टोली पर चीनी सैनिकों ने हमला कर दिया था, जिसके कारण कुछ CRPF जवान ने देश के लिए अपने प्राणो का बलिदान दे दिया था. इस टोली में शहीद होने वाले जवानों की शहादत को यादगार रखने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को Police Commemoration Day (पुलिस स्मरणोत्सव दिवस) के रूप में मनाया जाने लगा.
सम्बंधित – UPSC Kya Hai – यूपीएससी की तैयारी कैसे करें?
सीआरपीएफ के जवानों ने सन 1965 और 1971 में भारत और पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सैनिकों के साथ मिलकर भारत पाकिस्तान के युद्ध में विजय प्राप्त की थी.
सन 2008 में नक्सल ऑपरेशन का मुकलबला करने COBRA (Commando Battalion for Resolute Action) के लिए CRPF की एक विशेष टोली को स्थापित किया गया था.
2 सितंबर 2019 को भारत का सबसे बड़ा खोज अभियान सीआरपीएफ के तहत ही चलाया गया था. इस अभियान के अंतर्गत 5000 हजार CRPF सैनिकों को आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी को खोजने के लिए भेजा गया था, मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी का हेलीकाप्टर आंध्र प्रदेश में नल्लामल्ला फॉरेस्ट रेंज में खो गया था. भारत का यह अब तक का सबसे बड़ा खोज ऑपरेशन था, जो सीआरपीएफ के जवान द्वारा किया गया था.
सीआरपीएफ के कार्य (CRPF ke karya)
- सीआरपीएफ के जवानों को कई मुख्य कार्यों के लिए तैनात किया गया था, जैसे पर्यावरण संरक्षण, स्थानीय वनस्पतियों और जीवों की रक्षा आदि.
- सीआरपीएफ के जवानों को भीड़ और दंगो को नियंत्रण करने के लिए भी तैनात किया जाता है.
- सीआरपीएफ के जवानों का मुख्य कार्य नक्सल ऑपरेशन का मुकाबला करना होता है.
- हवाई अड्डों के पावर हाउस और VIP प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करना सीआरपीएफ बल का मुख्य कार्य होता है.
- सीआरपीएफ का कार्य संवेदनशील क्षेत्रों में चुनाव के अंतर्गत सुरक्षा प्रदान करना होता है.
- संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (UN Peace Keeping Mission) में भाग लेना भी सीआरपीएफ का कार्य होता है.
सम्बंधित – जानिए क्या है S 400 मिसाइल की प्रतिरोधी छमता और क्यों है अन्य मिसाइलों से बेहतर
- प्राकृतिक आपदाओं के अंतर्गत बचाव एवं सुरक्षा प्रदान करने का मुख्य कार्य सीआरपीएफ के सैनिक बल का ही होता है.
- CRPF भारत के अन्य सैनिक बलों की तरह ही एक सैनिक बल होता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको सीआरपीएफ (CRPF) क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.