भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है, और इसका कितना क्रेज है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है, आज कोई गांव, शहर या गली शेष नहीं है, जहां पर क्रिकेट ना खेला जाता हो, यही वजह है कि क्षेत्रीय स्तर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए प्रत्येक वर्ष करोड़ों क्रिकेट बैट बिकते हैं.
सामान्य तौर पर क्षेत्रीय स्तर तक के खिलाड़ियों के बीच इंग्लिश विलो क्रिकेट बैट्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, और ट्रेनिंग के लिए भी ये काफी पसंद किए जाते हैं, इसलिए इस लेख में हम आपको सबसे बेहतरीन इंग्लिश विलो बैट्स और क्रिकेट बैट की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.
WOLFER Vaulter ग्रेड 4A
सबसे बेहतरीन इंग्लिश विलो क्रिकेट बैट की सूची में सबसे पहला नाम इस WOLFER क्रिकेट बैट का नाम लिया जा सकता है, जो आपके लिए 1180 – 1240 ग्राम तक के वजन के साथ उपलब्ध है. इस बैट को दिया गया बेहतर ग्रिप इसके पिक-अप को बेहतर बनाता है, WOLFER के इस क्रिकेट बैट की कीमत ₹8000 है.
WOLFER के इस क्रिकेट बैट की खासियत:-
बेहतर हैंडल व ग्रिप
ब्लैक लिंट और कॉटन ब्रांडेड कवर
राज्य स्तर के खिलाड़ियों के लिए उपयुक्त
जीएम मिथोस मैक्सी
यह जीएम मिथोस क्रिकेट बटो मेन्स के लिए उपयुक्त है, और आपके लिए साइज 3 से लेकर मेन्स तक के लिए कुल 6 साइज में उपलब्ध है, इस क्रिकेट बैट को आपके लिए फेस पर दानेदार टेप, शॉर्ट हैंडल और मुफ्त कवर के साथ पेश किया जाता है, जीएम मिथोस क्रिकेट बटो की कीमत 3500 से लेकर ₹7109 तक होती है.
जीएम मिथोस क्रिकेट बटो की खासियत:-
6 अलग साइज में उपलब्ध
ट्रेबल स्प्रिंग सिंगापुर केन हैंडल
डीएससी इंटेंस असॉल्ट
यह डीएससी क्रिकेट बैट साइज 3 से लेकर शॉर्ट हैंडल तक के कुल 6 साइज में उपलब्ध है और यह किशोरों के साथ-साथ एडल्ट प्लेयर तक के लिए उपयुक्त है, मात्र 1190 से लेकर 1200 ग्राम तक के वजन के साथ यह बहुत हल्का होता है इसलिए स्ट्रोक लगाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है, डीएससी क्रिकेट बैट की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत ₹3375 है.
डीएससी क्रिकेट बैट की खासियत:-
कुल 6 साइज में उपलब्ध
ट्रेबल स्प्रिंग सिंगापुर केन हैंडल
मेंस और बॉयज दोनों के लिए उपयुक्त
एमआरएफ जीनियस वीके 18 लीजेंड
आपके लिए यह MRF क्रिकेट बैट शॉर्ट हैंडल के साथ उपलब्ध है और शॉट के लिए ज्यादा स्थिरता के लिए ट्रेडिशनल तरीके से डिजाइन किया गया है, इसमें बेहतरीन कंट्रोल के लिए नई शेवटेक ग्रिप भी लगाई गई है, और एडजस्टेबल स्ट्रैप के साथ फुल लेंथ प्लेन बैट कवर दिया गया है, MRF क्रिकेट बैट की कीमत की बात करें, तो इस बेड की कीमत ₹9500 है.
MRF क्रिकेट बैट की खासियत:-
साइज 3 में उपलब्ध
फुल लेंथ प्लेन बैट कवर
फेस टैप के साथ प्रिपेयर
जीएम नोयर 707 इंग्लिश
यह जीएम नोयर क्रिकेट बैट वास्तव में सबसे बेहतरीन इंग्लिश विलो क्रिकेट बैट की लिस्ट का सबसे महंगा प्रोडक्ट है, जो आपके लिए साइज 3 से लेकर कुल 6 साइज में उपलब्ध है, यह क्रिकेट बैट लड़के, युवा और एडल्ट के लिए उपयुक्त है, और इससे राज्य स्तर तक का टूर्नामेंट का खेला जा सकता है, जीएम नोयर क्रिकेट बैट की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत ₹8299 से लेकर ₹21095 तक होती है.
जीएम नोयर क्रिकेट बैट की खासियत:-
कुल 6 साइज में उपलब्ध है
पावरफुल स्ट्रोक के लिए डिजाइन किया गया है