आज देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन का चलन तेजी से चल रहा है. अब लोगों को बैंकों के बाहर घंटो लाइन में खड़े होकर पैसा निकलना तो मानों एक सपना सा लगने लगा होगा, आखिरी बार कब लाइन में खड़े होकर या ATM के भरा लाइन लगाई होगी भूल ही चुके होंगे क्योंकि अब सारे पेमेंट ऑनलाइन और UPI से जो होने लगे हैं. छोटे से छोटे दुकानदार अब UPI द्वारा पेमेंट लेने लगे हैं. डिजिटल ट्रांजेक्शन में क्रेडिट कार्ड की भी अहम भूमिका रही है. लेकिन इसके बावजूद क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने का ऑप्शन नहीं था. अब डिजीटल ट्रांजेक्शन की बढ़ती मांग को देखते हुए RBI ने रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI नेटवर्क पर लॉन्च कर दिया है.
रुपे क्रेडिट कार्ड UPI नेटवर्क पर लॉन्च
दरअसल RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI नेटवर्क पर लॉन्च किया. अभी तक सिर्फ डेबिट कार्ड से UPI पेमेंट करने की सुविधा थी. और अब क्रेडिट कार्ड से भी UPI पेमेंट की सुविधा उपलब्ध हो गई है. हालांकि अभी तक पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक और इंडियन बैंक ने ही ये सुविधा शुरू की है. ये ऐसे तीन बैंक हैं जो रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने की सुविधा दे रहे हैं. UPI का कहना है इससे कस्टमर और मर्चेंट दोनों को फायदा होगा.
सम्बंधित : – सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
क्यूआर कोड स्कैन करना होगा
अब क्रेडिट कार्ड यूजर्स अपने कार्ड को गूगल पे (Google Pay), पेटीएम (Paytm), और फोनपे (PhonePe) जैसे UPI एप्लीकेशन से जोड़ सकते हैं. जब क्रेडिट कार्ड लिंक हो जाएगा तो यूजर्स को क्यूआर कोड स्कैन करना होगा और पेमेंट मोड में क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा.
RBI की गाइड लाइन
जानकारों का मानना है कि इससे छोटे मर्चेन्ट्स को भी बहुत फायदा होगा. जिसके पास मास्टर कार्ड या वीजा कार्ड है उन्हें इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. RBI ने कहा कि ये सुविधा जरुरी सिस्टम डेवलपमेंट पूरा होने के बाद उपलब्ध होगी. NPCI को इसके लिए निर्देश दिए जाएंगे. RBI के गाइडलाइन के हिसाब से आप के पास मास्टर और वीजा कार्ड नहीं होना चाहिए. सिर्फ रुपे क्रेडिट कार्ड ही बताए गए बैंकों का होना चाहिए. तभी आप अपने क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक कर पाएंगे.
सम्बंधित : – क्रेडिट स्कोर खराब है तो कैसे ठीक करें?
क्या होंगे चार्जेस
फिलहाल RBI ने UPI पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर किसी भी चार्ज का ऐलान नहीं किया है. लेकिन बैंक या लेंडर्स क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने का चार्ज ले सकते हैं.
फिलहाल अगर आप के पास पंजाब नेशनल बैंक , इंडियन बैंक और यूनियन बैंक का रुपे क्रेडिट कार्ड है तो ही आप इस नई सुविधा का उपयोग कर सकते हैं अन्य क्रेडिट कार्ड धारकों को थोड़ा इंतजार करना होगा.
सम्बंधित : – 1 अक्टूबर से मिल सकती है कर्मचारियों को बढ़कर सैलरी,सरकार जल्द ही कर सकती है बड़ा ऐलान