आज हम आपको कंट्रोल पैनल क्या है? कंट्रोल पैनल कैसे ओपन करे? Control Panel In Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
कंट्रोल पैनल इसके नाम से ही आप समझ सकते है की Control Panel क्या होता है. कण्ट्रोल पैनल का हिंदी में अर्थ ‘नियंत्रण कक्ष’होता है कंट्रोल पैनल माइक्रो सॉफ्टवेयर विंडो का एक फीचर होता है जो सिस्टम सेटिंग्स को देखने एवं उनमें बदलाव करने की क्षमता प्रदान करता है कण्ट्रोल पैनल सभी सेटिंग्स का एक समूह पैनल होता है जहा से आप कंप्यूटर की किसी भी प्रकार की सेटिंग्स कर सकते है, साथ ही Control Panel से आप हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर , फ़ॉन्ट सेटिंग, सिस्टम या सिक्यूरिटी सेटिंग, नेटवर्क और इंटरनेट सेटिंग, यूज़र और अकाउंट सेटिंग जैसी अनेक प्रकार की सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं.यह फीचर अधिकतर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज वाले कंप्यूटर में मिलता है, और जैसा की इसका नाम है कुछ उसी प्रकार इसका काम भी है, Control Panel से ही आप अपने कंप्यूटर की सभी सेटिंग्स कर सकते है साथ ही कंप्यूटर को नियंत्रित कर सकते है.
कंट्रोल पैनल कैसे ओपन करे? Control panel kaise open karen
कंट्रोल पैनल एक ऐसा फीचर है जो सभी कंप्यूटर एवं लैपटॉप में होता है, और इसे आप अलग अलग रूप से ओपन कर सकते है कुछ मेथड नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं जिनकी सहायता से आप यह जान सकते हैं कि अपने कंप्यूटर में कंट्रोल पैनल कैसे ओपन करें.
1. Start Menu से
कीबोर्ड में उस बटन को दबाए जिसमें Window का लोगो बना हो.
अब आपको नीचे सर्च का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आप को कंट्रोल पैनल सर्च करना होगा.
जैसे ही आप कंट्रोल पैनल सर्च करेंगे तो आपको नीचे कंट्रोल पैनल ऐप दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
2. Run बॉक्स से कीबोर्ड पर Win+R बटन को दबाएं
फिर कंट्रोल टाइप करें.
उसके बाद OK Enter बटन दबाएँ.
3. Command Prompt से
Command Prompt ओपन करे.
Command Prompt के ओपन होते ही कंट्रोल टाइप करें.
और फिर उसके बाद इंटर बटन दबाएं.
कंट्रोल पैनल के कार्य क्या होते हैं? Control panel ke kya karya hote hai
कंट्रोल पैनल में विभिन्न प्रकार के फीचर होते है, जिनकी सहायता से आप कंप्यूटर विंडो की सभी प्रकार की सेटिंग को चेंज कर सकते हैं, परंतु इन सभी फीचर्स में से एक सामान्य कंप्यूटर उपयोगकर्ता सिर्फ कुछ ही फंक्शन्स को चेंज कर सकता है. अगर आप कंप्यूटर क्षेत्र में लम्बे समय से काम कर रहे है. तो आपने कंट्रोल पैनल के बहुत से फक्शंस का उपयोग किया होगा. लेकिन अगर आप एक सामान्य कंप्यूटर उपयोगकर्ता है, तो आपको कंप्यूटर कंट्रोल पैनल के कुछ ही फंक्शन का उपयोग कर सकते हैं.
कंट्रोल पैनल कितने प्रकार के होते हैं? Control panel kitne prakar ke hote hain
कंट्रोल पैनल मुख्य रूप से 7 प्रकार के होते हैं, जो नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
- पावर कंट्रोल सेंटर पैनल
- मोटर कंट्रोल सेंटर पैनल
- 33Kv Relay पैनल
- Incomer पैनल
- ATS पैनल
- Crain पैनल
- वायर ड्रॉइंग पैनल
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको “कंट्रोल पैनल क्या है? कंट्रोल पैनल कैसे ओपन करे?” की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे?- जाने चोरी हुआ मोबाइल कैसे ट्रैक करें?
रेफरल कोड क्या होता है? रेफरल कोड कितने अंक का होता है?
मोबाइल क्या है? Mobile का अविष्कार किसने और कब किया था?
प्ले स्टोर क्या होता है? प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?