कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है , बता दें 22 साल बाद पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़के और शशि थरूर दो सबसे बड़े दावेदार उभर कर सामने आए हैं. कांग्रेस दावा करती है की वो लोकतंत्र का सही ढंग से पालन करती है उनके यहां पार्टी अध्यक्ष भी चुनाव से ही तय होता है.
आपको बता दें पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़के और शशि थरूर दावेदार हैं 24 साल बाद ऐसा पहली बार होगा जब गांधी परिवार के बाहर का कोई अध्यक्ष बनेगा. यही नहीं कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए छठी बार चुनाव हो रहा है.
करीब 9800 मतदाता मतदान करेंगे डॉ. मनमोहन समेत सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने भी वोट डाला तो वहीं राहुल गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा के शिविर बेल्लारी के संगनाकल्लू से मतदान किया है . 40 केंद्रों पर 68 बूथ बनाएं गए हैं. आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हो रही है और 19 अक्टूबर को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे.
कांग्रेस के दो दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़के और शशि थरूर आमने सामने हैं बात करें मल्लिकार्जुन खड़के की तो उनका पलड़ा शशि थरूर के आगे भारी नजर आ रहा है मल्लिकार्जुन गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं इसके साथ ही तमाम नेताओं का समर्थन खड़के के साथ है इसके साथ ही शशि थरूर ने भी जबरदस्त कैंपेन कर रखा है इसका फायदा उन्हें मिल सकता है वह भी अपने आप को एक मजबूत प्रत्याशी के तौर पर पेश कर रहे हैं.
जानकारी किए बता दें साल 2000 में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में सोनिया गांधी के हाथों जितेंद्र प्रसाद को करारी हार मिली थी , सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने इस बार अपने आप को पार्टी अध्यक्ष पद की रेस से बाहर रखा है.
ये मतदान गुप्त रखा जाएगा जिससे किसी को ये नहीं पता चल पाएगा कि किसने किसके लिए वोट किया है . बहरहाल दोनों दावेदारों में काटे की टक्कर है ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की कांग्रेस पार्टी का अगला बॉस कौन बनता है.